Bihar: कब्र से शवों के सिर गायब होने का राज खुला; इमदाद और आजाद ने गिरफ्तारी के बाद सुनाई जादू-टोना की कहानी h3>
{“_id”:”6799c159f44142daee00e78b”,”slug”:”bihar-news-narmund-missing-from-grave-in-bhagalpur-skeleton-two-arrested-bihar-police-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: कब्र से शवों के सिर गायब होने का राज खुला; इमदाद और आजाद ने गिरफ्तारी के बाद सुनाई जादू-टोना की कहानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर सकरामा पंचायत अंतर्गत अशरफनगर गांव में कब्र से छेड़छाड़ एवं नरमुंड की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की जानकारी दी।एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान से नरमुंड की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक मानव खोपड़ी भी बरामद हुई है। आरोपियों ने कब्र से छेड़छाड़ कर नरमुंड निकाला था। पूछताछ में यह बात सामने आया कि दोनों आरोपी तंत्र-मंत्र और जादू-टोना में विश्वास रखते हैं।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो. इमदाद आलम (पिता- स्व. अब्दुल रहीम, निवासी-पोरिया, थाना- बौंसी) और मो. आजाद (पिता) स्व. मो. अफजल हुसैन, निवासी- बीरबलपुर, थाना- धनकुंड) शामिल हैं। दोनों आरोपी बांका जिले के निवासी हैं। हालांकि, एसडीपीओ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनकी गिरफ्तारी कहां से हुई, और कब से वे इस अपराध में संलिप्त थे। और छ से एक साल के भीतर के शव के नरमुंड को गायब कर जादू टोना और तंत्र मंत्र में इसका प्रयोग करना कुछ अजीब सा प्रतीत होता है ।
SIT टीम का गठन और नेतृत्व
इस संवेदनशील मामले की जांच के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव शिवानंद सिंह ने किया। टीम में सन्हौला थाना प्रभारी चंदन कुमार, रसलपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, अमडंडा थाना प्रभारी रवि कुमार, गोराडीह थाना प्रभारी विकास कुमार, सन्हौला थाना के मुकेश कुमार सिंह, डीआईयूएसयू टीम और सशस्त्र बल शामिल थे।
तकनीकी और मानवीय संसाधनों का सहारा
कहलगांव एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी सहायता और मानव स्रोतों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह घटना अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ी मानसिकता को उजागर करती है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
मालूम हो कि सन्हौला स्थित इस कब्रिस्तान में पिछले 4-5 साल के दौरान पांच शवों को कब्र से निकालकर नरमुंड की चोरी हो चुकी है। तीन दिन पूर्व ही एक नवजात के शव को भी कब्र से निकालकर उसके सिर को बिखेर दिया गया था। इस मामले को लेकर बीते मंगलवार को मो बदरूजमा ने सन्हौला थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। उसने बताया था कि उसकी मां बीवी नूरजबी खातून की लाश को कब्र से खोदकर मुड की चोरी कर ली गई थीं ।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews