आशा भोसले की पोती संग हुए डेटिंग के चर्चे, अब मोहम्मद शिराज ने खुद बताई सच्चाई – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
जनाई भोसले और मोहम्मद सिराज।
चार दिनों पहले आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। बर्थडे पार्टी की तस्वीरें जनाई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए, लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ एक फोटो पर जा टिका और देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल होने लगी। इस तस्वीर में जनाई भोसले के साथ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज नजर आए थे। दोनों ही एक दूसरे की आंखों में देखते हुए खिलखिला कर हंस रहे थे। इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों को धोखा हो गया और मान बैठे कि ये सितारे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। फिर क्या था, यहीं से दोनों की डेटिंग रूमर्स शुरू हो गईं और लोगों ने इस पर चर्चाएं शुरू कर दीं। अब इस डेटिंग रूमर पर मोहम्मद सिराज और जनाई की नजर पड़ गई है और उन्होंने खुद अपने रिश्ते की सच्चाई लोगों को बता दी है।
दोनों ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर हो रही इन अफवाहों का जवाब मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने सोशल मीडिया पर ही दिया है। दोनों के इस जवाब ने लोगों की बोलती बंद कर दी है। दोनों के इस अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। जनाई ने वायरल हो रही तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई।’ इसका जवाब तुरंत ही क्रिकेटर ने भी दिया और उन्होंने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते हुए कैप्शन में पूरी कविता ही लिख दी है। मोहम्मद सिराज ने लिखा, ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसी है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में।’
Image Source : INSTAGRAM
जनाई और मोहम्मद सिराज ने दी सफाई।
लोगों ने कह दिया था ‘भाभी’
अब दोनों का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दोनों के मुंहतोड़ जवाब देने के तरीके को काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे अब इससे साफ है कि दोनों के बीच कोई रिलेशनशिप नहीं है और न ही डेटिंग की शुरुआत जैसा कुछ भी है। दोनों ने अपने जवाब से क्लियर किया है कि वे भाई-बहन जैसे हैं। बता दें, दोनों की तस्वीर जब वायरल हुई थी तो लोग जनाई के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई तरह के कमेंट कर रहे थे। कई लोगों ने तो उन्हें भाभी करार दे दिया था।
कौन है जनाई भोसले
फेमस सिंगर आशा भोसले की जनाई पोती हैं। जनाई भी अपनी दादी की तरह ही सिंगर हैं। जनाई अभी सिर्फ 23 साल की हैं। बेहद खूबसूरत दिखने वाली जनाई एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाना चाहती हैं। उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन में जैकी श्रॉफ, आयाशा खान, और श्रेयश अय्यर भी शामिल हुए थे।