भीलवाड़ा में हुई जिला परिषद की बैठक: कलेक्टर अधिकारियों से बोले- अघोषित बिजली कटौती बंद करें, शीघ्र करें समस्याओं का निस्तारण – Bhilwara News

2
भीलवाड़ा में हुई जिला परिषद की बैठक:  कलेक्टर अधिकारियों से बोले- अघोषित बिजली कटौती बंद करें, शीघ्र करें समस्याओं का निस्तारण – Bhilwara News

भीलवाड़ा में हुई जिला परिषद की बैठक: कलेक्टर अधिकारियों से बोले- अघोषित बिजली कटौती बंद करें, शीघ्र करें समस्याओं का निस्तारण – Bhilwara News

बैठक के दौरान चर्चा करते जिला कलेक्टर और जन प्रतिनिधि।

भीलवाड़ा के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला परिषद साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही। बैठक में अवैध खनन, बिजली, पेयजल सड़क सहित अन्य विकास कार्यों से जुड़े मुद्दे छाए रहे।

.

बैठक जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, पेयजल सड़क सहित अन्य विकास कार्यों व अन्य समस्याओं की जानकारी रखी गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारण किया जाए, जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन को राहत मिल सके।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत कनेक्शन को कम समय में उपलब्ध कराने की मांग पर जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिमांड राशि जमा होते ही तत्काल प्रभाव से विद्युत कनेक्शन किया जाए एवं अघोषित बिजली बंद करें।

जिला कलेक्टर ने साधारण सभा में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति निश्चित अंतराल में करने व अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

साधारण सभा में विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण एवं सड़क की गुणवत्ता की समस्याएं रखी। जिस पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने व जनप्रतिनिधि व आमजन की मांग पर नई सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।

साधारण सभा में अवैध खनन के विषय पर जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध गत 1 वर्ष में पांच गुना ज्यादा कार्रवाई हुई है और आगे भी अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी ।

साधारण सभा में विधायक व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने की मांग रखी। जिला प्रमुख व जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विकास कार्यों करवाने की सहमति जाहिर की। साधारण सभा में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सिंचाई, मनरेगा, पशुपालन सहित ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों की कार्य योजना व प्रगति पर चर्चा हुई ।

पुलिस माइनिंग वालों से मिलकर अवैध खनन को बढ़ावा दे रही

मांडल एमएलए उदयलाल भड़ाना ने कहा कि पुलिस विभाग माइनिंग वालों से मिलकर अवैध को बढ़ावा दे रही है। हमने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए,जो भ्रष्टाचार पिछले सालों के अंदर हुए हैं उनकी जांच करवाई जाए। पूर्व सरकार के समय में भादू जो अवैध खनन हुआ उसमें जांच कमेटी भेजी, लेकिन जांच कमेटी ने उन पर कार्रवाई नहीं कर पड़ोसी खातेदारों पर 177 की कार्रवाई कर दी। उनके खिलाफ जांच की जाए।

इनकी रही मौजूदगी

साधारण सभा में भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर सहित पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्यगण, अधिकारी व साधारण सभा के सदस्यगण मौजूद रहे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News