विरोध के बीच मोती भाटिया ने मेयर पद किया जॉइन: मंत्री धालीवाल बोले– कांग्रेस ड्रामा पार्टी; हमें भी हाईकोर्ट जाना आता है – Amritsar News

5
विरोध के बीच मोती भाटिया ने मेयर पद किया जॉइन:  मंत्री धालीवाल बोले– कांग्रेस ड्रामा पार्टी; हमें भी हाईकोर्ट जाना आता है – Amritsar News

विरोध के बीच मोती भाटिया ने मेयर पद किया जॉइन: मंत्री धालीवाल बोले– कांग्रेस ड्रामा पार्टी; हमें भी हाईकोर्ट जाना आता है – Amritsar News

भंडारी ब्रिज पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता

अमृतसर नगर निगम के नवनियुक्त मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया ने विरोध के बीच आज कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भंडारी ब्रिज पहुंचकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

.

कांग्रेस का आरोप है कि उनके पास बहुमत था, लेकिन इसके बाद भी धांधली करके उन्हें मेयर बनाने नहीं दिया गया। जिसका जवाब देते हुए ज्वाइनिंग के समय पहुंचे मंत्री कुलदीप धालीवाल कांग्रेस पार्टी पर बरस पड़े। उन्होंने कांग्रेस को बिना मुद्दे के शोर मचाने वाली पार्टी कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसे कह सकती है कि मोती भाटिया एक दिन का मेयर है। कल तक तो वो बोल रहे थे कि मेयर उनका बनेगा, लेकिन AAP का मेयर बना।

उन्होंने कांग्रेस के हाईकोर्ट जाने की बात पर जवाब दिया कि अगर उन्हें कोर्ट जाना है तो हमें भी हाईकोर्ट का रास्ता आता है।

भंडारी ब्रिज पर प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता

डिप्टी और सीनियर डिप्टी मेयर अगले सप्ताह करेंगे जॉइन

नवनियुक्त मेयर मोती भाटिया के साथ आज सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और डिप्टी मेयर अनीता ने पद जॉइन नहीं किया। मंत्री धालीवाल ने साफ किया कि दोनों डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को अगले सप्ताह इसी तरह फंक्शन करवाकर जॉइन करवाया जाएगा।

पार्टी बाजी से ऊपर उठकर होंगे काम

शहर के प्रशासनिक कार्यों को नई गति देने और नगर निगम की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में यह पदभार ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि मेयर पद जॉइनिंग के बाद ही किए वादे पूरे होंगे। पार्टी बाजी से ऊपर उठकर सिर्फ विकास के काम करवाए जाएंगे।

AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने घोषणा की कि जो गारंटियां चुनावों से पहले उन्होंने दी थी, उन पर तुरंत काम शुरू हो जाएगा।

कांग्रेस ने लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर की घोषणा होने के बाद विरोध में कांग्रेस नेता मेडिकल कालेज के बाहर विरोध में उतर आए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन देर शाम तक चला। 7 बजे के करीब सभी कांग्रेसी मेडिकल कॉलेज से निकले और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के घर के बाहर आकर बैठ गए। काफी समय प्रदर्शन के बाद धरना समाप्त किया गया।

हाईकोर्ट का रुख करेंगे कांग्रेसी

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनके पास 42 पार्षदों का बहुमत था। इसके अलावा 4 अकाली दल के पार्षद भी उनके साथ थे। भाजपा के वॉकआउट के बाद बहुमत पूरी तरह से उनके पास है। ऐसे में अब वे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालत पिछले साल चंडीगढ़ में बने थे, तब भी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर लड़ाई लड़ी और अपना मेयर बनाया था।

अमन अरोड़ा बोले- गारंटियों पर काम शुरू होगा

वहीं, अमृतसर में मोती भाटिया के नाम की घोषणा के तुरंत बाद ही अमन अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनावों से पहले जो गारंटियां दी गई थी, उन पर अब जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

जानें AAP प्रधान अमन अरोड़ा की तरफ से दी गई गारंटियों को-

  • 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। चार्जिंग स्टेशन और डिपो बनाए जाएंगे। अमृतसर को ग्रीन एंड क्लीन सिटी का टैग दिया जाएगा।
  • जहाजगढ़ की 5 एकड़ जमीन पर पार्किंग बनेगी। सारागढ़ी की पार्किंग पर दो और स्टोरी बनाई जाएंगी।
  • सीवरेज की निकासी के लिए 100 करोड़ की लागत से नया सिस्टम तैयार किया जाएगा। नई पाइप लाइन डाली जाएंगी। तुंग ढाब ड्रेन पर 360 डिग्री प्लान पर काम किया जा रहा है। सीटीपी, ईटीपी लगेंगे, ताकि गंदा पानी उसमें ना पड़े और पहले उसे ट्रीट किया जाए। इस पर इनिशियल काम शुरू हो चुका है।
  • अमृतसर की समूची आबादी के लिए सरफेस वाटर उपलब्ध करवाया जाएगा। ये सारा पानी अपर यूबीडीसी से पानी लेकर इसे बनाया जाएगा। ताकि जमीनी पानी की पूर्ति हो सके। और जमीनी पानी की संभाल हो सके।
  • अमृतसर को एक्सपेंड करने पर काम किया जाएगा। वार्ड बंदी को फैलाया जाएगा। गरीब लोगों के लिए कम रेट पर रेजिडेंशियल हाउस बना कर दिए जाएंगे। यहां की सबसे बड़ी शुरुआत अमृतसर से होगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News