नाली विवाद में सरपंच पति ने की 15 राउंड फायरिंग: दो वाहनों में साथियों के साथ पहुंचा, पुलिस ने दर्ज किया मामला – Maihar News h3>
सतना जिले के नागौद ब्लॉक के पिथौराबाद में सोमवार देर रात एक नाली निर्माण विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सरपंच पति विपिन उर्फ पिंटू जायसवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण अखिलेश सिंह के घर पर 15 राउंड फायरिंग की। विवाद के पीछे नाली निर्माण का काम ब
.
आधी रात हुए इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। नागौद थाने में विपिन जायसवाल, बेटू कुशवाहा, अर्जुन कोल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सरपंच से नाली की रुट बदलने की अपील की थी
अखिलेश सिंह ने बताया कि घर के सामने पंचायत नाली बनवा रही थी। मैंने अपने घर के बगल में लगी जाली और वृक्षारोपण को बचाने के लिए सरपंच माधुरी जायसवाल से नाली का रूट बदलने का अनुरोध किया था। इस मामले में शाम को पटवारी और पुलिस ने भी मौका मुआयना कर जाली को बचाते हुए नाली बनाने की सहमति दी थी।
सरपंच पति ने विरोध करने पर की फायरिंग
पीड़ित अखिलेश सिंह ने बताया कि
रात करीब साढ़े 11 बजे सरपंच पति दो वाहनों में अपने साथियों के साथ हमारे घर पहुंचा और गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। मैंने तुरंत डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पोड़ी चौकी पुलिस ने हमारी शिकायत को अनसुना करते हुए आरोपियों को वहां से जाने दिया। चौकी प्रभारी अनिल तिवारी से हमारी बहस भी हुई।
गांजा तस्कर का भाई है आरोपी
आरोपी विपिन उर्फ पिंटू जायसवाल गांजा तस्कर अनूप जायसवाल का छोटा भाई है। आरोपी ने 3 साल पहले पावर प्रूफ अल्कोहल पकड़े जाने पर पोड़ी पुलिस चौकी में भी हवाई फायरिंग की थी। वहीं 2023 नवंबर में अंग्रेजी शराब दुकान पोड़ी घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करते फायरिंग भी की थी।
सरपंच पति विपिन उर्फ पिंटू जायसवाल आदतन अपराधी है। उसकी पत्नी माधुरी वर्तमान में पंचायत से सरपंच है, जबकि छोटा भाई प्रदीप जायसवाल उर्फ कल्लू पूर्व में सरपंच रह चुका है। सरपंची के प्रभाव से वह तस्करी के कार्यों को बाखूबी बड़े पैमाने पर अंजाम देता आ रहा है। उसके भाई प्रदीप जायसवाल कल्लू के सरपंची के दौरान उसके कब्जे से 36 ड्रमों में 7200 लीटर जहरीली (ओवर प्रूफ अल्कोहल) शराब को जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए थी। पिंटू वर्तमान में जमानत पर बाहर चल रहा है।