नूंह पूर्व MLA दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे: मुस्लिम वोटरों को साधने मेवात का दिया उदाहरण; बोले- 40 बच्चों को बिना खर्ची-पर्ची मिली नौकरी – Nuh News h3>
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते भाजपा नेता जाकिर हुसैन
दिल्ली विधानसभा के चुनावों में बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी ने मुस्लिम वोटर्स को लुभाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा को चुनावी मैदान में उतार दिया है। सोमवार को नूंह से पूर्व विधायक और अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाक
.
भाजपा नेता जाकिर हुसैन दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मेवात में बिना खर्ची बिना पर्ची के मुस्लिम युवाओं की सरकारी नौकरी लगने का उदाहरण देकर वोट की अपील कर रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में बिना खर्ची बिना पर्ची मेवात के 40 मुस्लिम बच्चे एक ही लिस्ट में जेई के पद पर भर्ती हुए थे।
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते भाजपा नेता जाकिर हुसैन।
मेवात में भाजपा का कोई विधायक नहीं होते हुए भी रिकॉर्ड तोड़ कार्य मनोहर लाल की सरकार में हुए। मुस्लिम मतदाताओं को वोट के लिए यह कहकर डराया जाता है कि भाजपा उनकी दुश्मन है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर काम करती है।
केजरीवाल पार्टी पर कसा तंज
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन ने आम आदमी पार्टी को आप-दा कहते हुए कहा कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय में आप-दा सरकार ने दिल्ली को खोखला कर दिया है। दिल्ली की भोली भाली जनता को लूटने का काम किया है।
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते भाजपा नेता जाकिर हुसैन।
हुसैन ने कहा कि दिल्ली के लोगों को आप-दा सरकार ने गंदगी के अलावा कुछ भी नहीं दिया है। अब समय आ गया है इस आप-दा को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाने का। केजरीवाल व उनकी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली को पूरी तरह से लूटकर खोखला कर दिया है। दिल्ली के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते भाजपा नेता जाकिर हुसैन
मेवात में कभी नहीं खिला कमल
हालांकि मेवात क्षेत्र के इतिहास में आज तक कमल नहीं खिला है। लेकिन दिल्ली के चुनाव में नूंह से पूर्व विधायक व भाजपा नेता जाकिर हुसैन जीतोड़ मेहनत कर रहे है। मुस्लिम मतदाताओं को भाजपा की ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा के कार्यकाल में बिना पर्ची बिना खर्ची लगे मेवात के 40 मुस्लिम युवाओं का उदाहरण दे रहे हैं। अब देखना होगा कि जाकिर हुसैन मुस्लिम मतदाताओं में अपनी कितनी पकड़ बना पाते हैं।