राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट: दिन में सर्दी से मिली राहत; कल से सुबह-शाम की ठंड भी कम होने लगेगी – Jaipur News

2
राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट:  दिन में सर्दी से मिली राहत; कल से सुबह-शाम की ठंड भी कम होने लगेगी – Jaipur News

राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट: दिन में सर्दी से मिली राहत; कल से सुबह-शाम की ठंड भी कम होने लगेगी – Jaipur News

अलवर में सोमवार को सर्दी के कारण ओस की बूंदें जम गई थीं।

राजस्थान में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से अब दिन धीरे-धीरे गर्म होने लगे हैं। कल बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

.

अलवर, अजमेर, उदयपुर, जैसलमेर समेत अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ने से यहां दिन में सर्दी कम हो गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में कल से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। वहीं, अब 4-5 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कुछ शहरों में तेज धूप रही। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जोधपुर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में दिन में तेज धूप और हल्की गर्मी ने लोगों माघ के माह में फाल्गुन जैसे मौसम का एहसास करवा दिया।

29 जनवरी से सुबह-शाम की सर्दी होगी कम

राजस्थान में पिछले दो-तीन दिन से लगातार न्यूनतम तापमान गिर रहे और सुबह-शाम की सर्दी तेज हो रही है। लेकिन कल यानी 29 जनवरी से इस कड़ाके की सर्दी से भी थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कल से उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे हवाओं की दिशा में बदलाव होगा। पश्चिमी हवा चलने लगेगी, जिससे न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना

राजस्थान में फरवरी के पहले सप्ताह (4-5 फरवरी) के आसपास के सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर दो या तीन दिन रह सकता है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 27.1 7.1
भीलवाड़ा 25.1 4.9
वनस्थली (टोंक) 26.4 6
अलवर 26.4 3.2
जयपुर 25.9 8.2
पिलानी 25.9 3.7
सीकर 23.5 1.4
कोटा 24 7.9
चित्तौड़गढ़ 28.3 5.2
उदयपुर 25.6 6.9
बाड़मेर 30.1 11.2
जैसलमेर 27.4 8.3
जोधपुर 28.6 9.3
फलोदी 27.2 9.2
बीकानेर 27.6 8.4
चूरू 26.5 3.4
गंगानगर 26.2 5.8
धौलपुर 23.8 6.2
बारां 24.6 4.9
डूंगरपुर 28.2 8.6
हनुमानगढ़ 23.1 1.4
जालोर 29.2 9.1
सिरोही 21.6 4.9
फतेहपुर 26.1 0.5
करौली 24.4 2.9
माउंट आबू 24 4
दौसा 27 4.1

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News