लुधियाना में गनमैन दिलवाने को लेकर विवाद: हिन्दू नेता ने दी CP को शिकायत;बोला-अफसरों के नाम लिए जाते रुपए – Ludhiana News

1
लुधियाना में गनमैन दिलवाने को लेकर विवाद:  हिन्दू नेता ने दी CP को शिकायत;बोला-अफसरों के नाम लिए जाते रुपए – Ludhiana News

लुधियाना में गनमैन दिलवाने को लेकर विवाद: हिन्दू नेता ने दी CP को शिकायत;बोला-अफसरों के नाम लिए जाते रुपए – Ludhiana News

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर हिन्दू नेता सन्नी मेहता शिव सेना समाजवादी के प्रमुख कमलेश भारद्वाज और उनके बेटे हनी भारद्वाज पर आरोप लगाता हुआ।

पंजाब के लुधियाना में गनमैन दिलवाने के नाम पर विवाद सामने आया है। फिलहाल अभी पुलिस के सीनियर अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के नाम पर कुछ लोगों पर पैसे मांगने के गंभीर आरोप भी लगे है।

.

पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने पहुंचे हिन्दू नेता सन्नी मेहता ने कहा कि वह न्यू सुखदेव नगर मकान नंबर 17 भामियां रोड का रहने वाला है। सन्नी ने कहा कि मेरा कपड़ों का व्यापार है। 12 साल से मैं हिन्दू संगठन में अपनी सेवा निभा रहा हूं।

पहले मैं स्व. सुधार सूरी के साथ करीब 4 साल शिव सेना टकसाली में काम किया है। कई बार पहले मेरे दफ्तर का शरारती लोगों ने घेराव भी किया था। आए दिन सोशल मीडिया पर मुझे जाने से मारने की धमकियां भी कई बार मिल चुकी है।

26 सितंबर 2024 को ओसी शाखा से आया गनमैन देने के लिए फोन

26 सितंबर 2024 को मुझे ओसी शाखा लुधियाना की तरफ से एक फोन आया। उन्होंने कहा कि आप कहां पर हो आपकी इनपुट ठीक नहीं है। आपके साथ एक गनमैन को अटैच किया गया है। आपकी सुरक्षा के लिए जो कि आपको सुरक्षा देगा। आपकी जान को खतरा है।

11 अक्तूबर को जब मैं मैं वापस पंजाब आया तो मैंने उसी नंबर पर फोन किया। ओसी शाखा लुधियाना की तरफ से मुझे एक गनमैन बिचित्र सिंह बेल्ट नंबर 247 लुधियाना मेरे साथ मेरी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया। हमारे राष्ट्रीय प्रधान कमलेश भारद्वाज और उनके बेटे हनी भारद्वाज ने कहा कि हमें पता चला है कि आफिसर तेरा गनमैन वापस लेने लगे हैं और अगर तुझे लगातार अपना गनमैन बरकरार रखना है तो बेटा तुम मुझे 1 लाख रुपए दे दो मैंने आफिसर से बात कर ली है कि उन्हें तुम्हें गिफ्ट दे आऊंगा।

सन्नी ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतनी रकम नहीं है। मुझे कमलेश भारद्वाज की तरफ से अपने घर बुलाकर कहा गया तेरे साथ पुलिस आफिसर नाराज हैं फिर मुझे मत कहना कल को अगर तेरा कोई भी जान माल या तेरे परिवार का नुकसान होता है तो तू उसका खुद जिम्मेवार होगा।

तकरीबन इस बात को 7-8 दिन बीतें होंगे मैंने स्व. सुधीर सूरी जी की पुण्यतिथि पर अमृतसर जाना था तो उसी दिन सुबह मेरा गनमैन वापस पुलिस लाइन बुला लिया गया। अगर मुझे थ्रेट नहीं थी तो मुझे गनमैन क्यों दिया गया।

1 लाख रुपए न देने पर कमलेश और हनी ने वापस करवाया मेरा गनमैन

कमलेश भारद्वाज और हनी भारद्वाज को एक लाख की राशि न देने पर मेरा गनमैन वापस करवाया है। यहां मैं बताना चाहता हूं कि शिव सेना समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, हनी भारद्वाज की तरफ से कुछ लोगों को जिनका हिन्दू समाज के प्रति कोई देन नहीं है और कोई उन्हें थ्रेट नहीं है उनको भी गनमैन दिलवाए गए है। पता चला है कि उनसे भी गनमैनों दिलाने के बदले मोटे रुपए लिए गए है।

लुधियाना में लोगों को गनमैन दिलवाने के नाम पर ठगी मारी जा रही है। कमलेश भारद्वाज और हनी भारद्वाज पुलिस अधिकारियों के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से पैसे ठगते है।

हनी भारद्वाज जानकारी देते हुए।

हनी भारद्वाज बोल… आज से कुछ दिन पहले सन्नी ने फोन किया था। उसने कहा था कि मेरे इलाके में मेरे पहचान वाला एक व्यक्ति है जिसे पुलिस ने प्लास्टिक डोर के गट्टूओं सहित पकड़ लिया है। डीएसपी साहिब को फोन करके उसे छुड़वा दे। लेकिन मैंने इस काम के लिए उसे साफ मना कर दिया।

कुछ देर बाद सन्नी का फोन आया और उसने कहा कि आप रहने दें मैंने खुद ही उस व्यक्ति को छुड़वा लिया है। इस घटना की मेरे पास फोन रिकार्डिंग भी है। इस घटना से कुछ दिन बाद ही सन्नी ने खुद ही शिव सेना समाजवादी पार्टी को छोड़ गया। हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है।

हनी ने कहा कि सन्नी अपनी शिकायत में लिख रहा है कि मैंने उससे दो किश्तों में पैसे मांगे है लेकिन दूसरी तरफ वह मीडिया पर कह रहा है कि हनी भारद्वाज इधर-उधर लोगों से गूगल पे के जरिए पैसे लेता है। सन्नी पर मैं मानहानी का केस करुंगा। वहीं पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत भी सौंपी जाएगी।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News