आजमगढ़ में कारोबारी को तमंचा दिखाकर लूटे 70 लाख: बोले-जिंदगी चाहिए तो रुपए से भरा दे दो; एजेंसी से जमा करने बैंक जा रहे थे – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में बदमाशों ने की 70 लाख की लूट।
आजमगढ़ में सोमवार को कोल्ड ड्रिंक कारोबारी से 70 लाख की लूट हुई है। वो रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। तभी दो लोग सामने से पैदल आए। कहा-‘बाइक रोक’। कारोबारी बोला-‘क्यों क्या काम है’।
.
इसके बाद एक लुटेरे ने तमंचा निकाला। बोला-‘तय तुमको करना है…जिंदगी चाहिए या मौत।’ इतना सुनकर कारोबारी घबरा गए। लेकिन, उन्होंने बैग देने से इनकार कर दिया। इस पर उनकी कनपटी पर तमंचा मारकर बैग लूटकर भाग गए। जानकारी पर SSP पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।
विस्तार से जानिए पूरा मामला…
देवगांव के लालगंज निवासी व्यापारी शिव कुमार पुत्र कन्हैयालाल की पेप्सी की एजेंसी है। पुलिस के मुताबिक, तीन दिन अवकाश होने की वजह से उनके पास काफी कैश जमा हो गया था। इसको लेकर बाइक से बैंक जमा करने जा रहे थे।
तभी रास्ते में उनके सामने दो लोग आए। उनको रोकने का प्रयास किया, तो वो बाइक घुमाकर दूसरी दिशा से जाने लगे। इस पर दोनों दौड़कर सामने आ गए। कहा-‘बाइक चुपचाप रोक दो, मुझे पता है कि तुम्हारे बैग में बहुत सारे रुपए है।’
आजमगढ़ में व्यापारी से 70 लाख की लूट आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से बदमाशो ने 70 लाख की लूट की । शिवकुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल जायसवाल का रुद्रपुर चेवार नेशनल हाईवे के किनारे शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम से शीतल पेय की एजेंसी कई वर्षों से संचालित होती है 10:35 पर दो लोग हाईवे के पूर्व स्थित कोटा में में गेट के अलावा साइट गेट से घुसे 70 लाख बैग में था शिव कुमार को घायल करके बदमाश भागे 112 नंबर पर सूचना दी गई तत्काल देवगांव कोतवाल हमराहियों के साथ आए जिले से एस एसपी महोदय तथा बरदह गंभीरपुर मेहनाजपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मैन जारी शिवकुमार से पूछताछ कर रहे हैं घटना के संबंध में शिवकुमार के बड़े भाई राजेंद्र जायसवाल ने बताया उपरोक्त घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि शुक्रवार को समस्त जो मेरे एजेंसी से जुड़े लोग हैं उनकी बैठक थी शनिवार रविवार बैंक बंद था बैग में पैसा रखकर जाम करने की तैयारी कर रहे थे उसी समय उपरोक्त घटना घटी।