राजस्थान की 15 बड़ी खबरें: गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र को चाकू घोंपा, पार्टनरशिप तोड़ी तो बिजनेसमैन ने 2 बच्चों का मर्डर किया – Jaipur News h3>
कल (26 जनवरी) गणतंत्र दिवस का अवकाश रहने के कारण आज (27 जनवरी) अखबार नहीं आएगा। ‘नो न्यूज पेपर डे’ के दिन आपको दैनिक NEWS4SOCIALऐप के जरिए हम बताएंगे कल की वो 15 बड़ी खबरें, जो आज आप अखबार नहीं आने की वजह से पढ़ नहीं पाएं हैं। शुरुआत गणतंत्र दिवस समारोह
.
1. गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र को चाकू घोंपा
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छात्र पर चाकू से हमला किया गया। छात्र की पसलियों और जांघ पर गहरे घाव हैं। छात्र छत पर बैठकर स्कूल का कार्यक्रम देख रहा था। वह स्टेज पर डांस कर रही लड़कियों का वीडियो बना रहा था। इसी दौरान 2 स्कूलों के छात्रों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। धक्का-मुक्की धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। दूसरे स्कूल के छात्रों ने पहले तो उसे बुरी तरह पीटा और विरोध करने पर चाकू घोंप दिया। घटना रविवार दोपहर 12 बजे भरतपुर के बयाना कस्बे की है। (पढ़ें पूरी खबर)
2. 10वीं पास ने दोस्तों संग मिलकर 50 करोड़ ठगे
चीन के साइबर माफिया के साथ मिलकर 10वीं पास युवक ने 50 करोड़ रुपए क्रिप्टो में कन्वर्ट कर 7 महीने में उसे चाइना भेज दिए। पुलिस ने युवक समेत उसके चार साथियों को पकड़कर पूछताछ की तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस को आरोपियों के मोबाइलों में 11 हजार से ज्यादा स्क्रीन शॉट मिले हैं। इसमें लेन-देन का जिक्र किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. जोधपुर में बिजनेसमैन ने की पार्टनर के 2 बच्चों की हत्या
जोधपुर में पार्टनरशिप तोड़ने से नाराज बिजनेसमैन ने पार्टनर के 2 बच्चों की हत्या कर दी। दोनों बच्चों के शव बिजनेसमैन के मकान के कमरे में फंदे से लटके मिले। मौके से पुलिस को एक नोट भी मिला है। इसमें बुजुर्ग बिजनेसमैन ने सुसाइड की बात लिखी है। घटना जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके की रविवार सुबह की है। (पढ़ें पूरी खबर)
4. MBBS स्टूडेंट को रोडवेज बस ने कुचला, मौत; दोस्त गंभीर घायल
बूंदी में बाइक पर जा रहे दो मेडिकल स्टूडेंट को रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइपास रोड पर हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)
5. उदयपुर में महिला ने बीच सड़क खुद को लगाई आग
उदयपुर शहर में बीच चौराहे पर एक महिला ने अपने आप को आग लगा ली। महिला को लपटों से घिरा देख लोग भी हैरान हो गए और अफरा-तफरी मच गई। घटना शहर के सूरजपोल चौराहे पर शनिवार (25 जनवरी) रात करीब 9:30 बजे की है। महिला को गंभीर हालत में महाराणा भूपाल सिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
6. जयपुर के आईफा में शाहरुख और माधुरी-दीक्षित डांस करेंगे
जयपुर पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 25वें संस्करण की मेजबानी करने जा रहा है। यह आयोजन 8 और 9 मार्च 2025 को जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में होगा। इस ऐतिहासिक सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे। इसकी ऑफिशियल जानकारी आईफा की तरफ से जारी की गई है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. प्यार के लिए 15 लाख खर्च कर लड़की से लड़का बना
राजस्थान में एक युवती के जेंडर चेंज करवाकर सहेली से शादी करने का मामला सामने आया है। करीब सात साल पहले जयपुर की छात्रा से उसका प्रेम प्रसंग हुआ था। शादी करने के लिए इंदौर में 15 लाख रुपए खर्च कर जेंडर चेंज करवाया था। आर्य समाज में शादी कर पिछले 15 दिन से दोनों पति-पत्नी मथुरा में किराए पर रह रहे थे। जयपुर के सांगानेर थाने में गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस दोनों को ढूंढते हुए मथुरा पहुंची। जयपुर लेकर आई। (पढ़ें पूरी खबर)
8. NEET-UG की परीक्षा के पैटर्न में होगा बदलाव:कोविड पैटर्न पर होगा एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें 5 साल पुराने पैटर्न पर एग्जाम लिया जाएगा। 200 की जगह 180 सवाल ही होंगे। वहीं 20 मिनट का समय भी घटाया गया है। इसके साथ ही अब 2 भागों में नहीं बल्कि 1 ही प्रश्न पत्र आएगा। (पढ़ें पूरी खबर)
9. राजस्थान के ITBP जवान का हार्ट-अटैक से निधन, 6 दिन पहले हुआ था बेटे का कुआं पूजन फंक्शन
राजस्थान के भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान का शनिवार (25 जनवरी) को हार्टअटैक से निधन हो गया। शिवपुरी (MP) में पोस्टेड रविंद्र यादव (25) का पैतृक गांव नाघोड़ी (कोटपूतली-नीमराना) में रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले रविवार सुबह 5 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। (पढ़ें पूरी खबर)
10. कई आतंकियों को मारने वाले राजस्थान के जवान को राष्ट्रपति-अवॉर्ड
राजस्थान के केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान खुशी राम चौधरी राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित होंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी घोषणा की गई। खुशीराम चौधरी टोंक जिले के खलीलपुरा पापड़ा के रहने वाले हैं। चौधरी 85 बटालियन में सिपाही हैं। वर्तमान में खुशीराम छत्तीसगढ़ में बीजापुर में पोस्टेड हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
11. राजस्थान के IAS-IPS के वॉट्सऐप हैक कर रहे साइबर ठग
‘मैं राजस्थान के कार्मिक विभाग में सीनियर IAS हूं….अभी कॉल करने में असमर्थ हूं, इसलिए मैसेज कर रहा हूं… मैं फ्रांस आया हुआ था…यहां मेरे साथ एक इमरजेंसी हो गई….मुझे अर्जेंट में 5 लाख रुपए की जरूरत है। क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो।‘
कई जूनियर अफसरों को एक जैसा वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें पैसों की डिमांड थी। सबके मन में एक ही सवाल था कि साहब को अचानक पैसों की जरूरत कैसे पड़ गई। (पढ़ें पूरी खबर)
12. घूसखोर DTO का अमेरिकन बैंक में भी लाखों का लेन-देन
एसीबी के हत्थे चढ़े जयपुर के परिवहन अधिकारी (DTO) संजय शर्मा की काली कमाई के तरीके जानकर खुद अधिकारी भी हैरान हैं। घूस से मिले पैसों को संजय शर्मा अमेरिका के एक बैंक में ठिकाने लगा रहा था। बैंक फर्स्ट नेशनल में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन की डिटेल एसीबी के हाथ लगी है। ये पैसे उसने रिश्तेदारों-परिचितों के जरिए विदेशी बैंक में जमा करवाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)
13. जयपुर डबल मर्डर- पूरे परिवार को मारना चाहता था प्रेमी
जयपुर में 24 जनवरी को दिनदहाड़े घर में घुसकर पति-पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग की कहानी सामने आ रही है। आरोपी मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित, राजूराम मीणा उर्फ राजू की पत्नी आशा मीणा के साथ एक गारमेंट कंपनी में काम करता था। दोनों में चोरी-छिपे बातें भी होती थीं। पति को पता लगा तो उसने पत्नी की नौकरी छुड़वा दी थी। इसी बात से मोनू गुस्साया हुआ था। (पढ़ें पूरी खबर)
14. नाबालिग रेप पीड़ित लड़की को 8 साल तक बंधक बनाकर रखा
जयपुर में एक महिला ने नाबालिग रेप पीड़ित लड़की को 8 साल तक नौकरानी के तौर पर बंधक बनाकर रखा। वह उससे घरेलू काम करवाती थी। विरोध करने पर डंडे और जंजीर (चेन) से मारपीट करती थी। करणी विहार थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। उसके पति की तलाश की जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
15. दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, 2 की मौत
राजसमंद में 2 बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार उठे ही नहीं। हादसे में टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर की आवाज भी वीडियो में कैद हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)