पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी: कंट्रोल रूम को आया कॉल; एटीएस, डॉग स्क्वॉड व बम निरोधी दस्ता ने किया सर्च – Jaipur News h3>
जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात पौने 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर PHQ में बम धमाके होने की धमकी दी गई।
.
सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया था। इसके बाद कॉलर की सूचना जुटाई और उसे गिरफ्तार किया। यहां ATS, SOG, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधी दस्ता भी मौके पर पहुंचा था। इसके बाद से ही पूरे PHQ को छावनी बना दिया गया। यहां से आने-जाने वालों को रोका गया था। गेट को बंद कर जवान तैनात कर दिए।
बोला- पुलिस मुख्यालय में बम रखा है
पुलिस के अनुसार, रविवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर एक व्यक्ति ने सूचना दी। सूचना करने वाले ने कहा- पुलिस मुख्यालय में बम रखा हुआ है। PHQ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस टीमें तुरंत सचेत हो गई। पुलिस टीमों के साथ ही सिक्योरिटी एजेंसियां भी मौके पर पहुंची। सिक्योरिटी एजेंसी की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की संदिग्ध चीज नहीं मिल पाई है।
धमकी देने वाले नीरज शर्मा को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने धमकी देने वाले युवक नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि शराब के नशे में युवक ने धमकी दी थी। ऐहतियात के तौर पर पीएचक्यू के पास किसी को आने नहीं दिया जा रहा है, गेट को बंद कर जवान तैनात किए गए हैं।
13 मई को मिली थी 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर 13 मई को (जयपुर कमिश्नरेट) क्षेत्र के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद स्कूलों को खाली करवाया गया था। इस दौरान पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे थे। सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया था। बता दें कि एक दिन पहले 12 मई को ही जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी।
ये भी पढ़ें-
जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल
जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर यहां (जयपुर कमिश्नरेट) के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया।(पूरी खबर पढ़िए)