सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी: मुंबई CBI अफसर बताकर धमकाया, खातों में ट्रांसफर कराई 5 लाख से ज्यादा की रकम – Ajmer News h3>
अजमेर में धोखाधड़ी कर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पार्सल के नाम मुंबई सीबीआई का अफसर बताकर ठगों ने 5 लाख से ज्यादा की राशि खातों में ट्रांसफर कराई। साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद करीब ड
.
निन्हौरा, सिकंदरा, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश निवासी अनुराग पुत्र अवध किशोर ने रिपोर्ट दी कि उसका एसबीआई में खाता बीएचयू, वाराणसी, उत्तरप्रदेश में है। वर्तमान में वह केन्द्रीय विश्वविधालय राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) के रूप में कार्यरत है। 18 नवंबर 2024 को दोपहर लगभग 2.45 बजे, एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने स्वयं को बीएचईएल कंपनी का प्रतिनिधि बताया।
उसने जानकारी दी कि आपकी ओर से मुंबई से चीन भेजे गए एक पार्सल को अवैध सामग्री के कारण रोका गया है। इस पार्सल में एक लैपटॉप, एमडीएमए, किराने का सामान और सात पासपोर्ट शामिल होने का दावा किया गया। यद्यपि कोई ऐसा पार्सल नहीं भेजा था, फिर भी कॉलर ने इस मामले को स्पष्ट करने के लिए मुंबई सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। जब बताया कि वह वर्तमान में राजस्थान में कार्यरत होने के कारण मुंबई नहीं जा सकता, तो उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया।
कॉलर ने स्वयं को मुंबई सीबीआई का अधिकारी बताकर डराया और कानूनी कार्रवाई का भय दिखाया। उसने मुझे यह कहकर 5 लाख 18 हजार 966 की धनराशि विभिन्न खातों में स्थानांतरित करने के लिए बोला और कहा कि आरबीआई इस धनराशि को सत्यापित कर बाद में वापस कर देगा। जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो तुरंत अजमेर साइबर क्राइम कार्यालय में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
अधिकारियों ने ऑनलाइन शिकायत 1930 पोर्टल पर पंजीकृत की और जानकारी दी कि जांच के बाद 1,45,264 की राशि रोक ली गई है, लेकिन अभी तक यह राशि मेरे खाते में वापस नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी हनुमान सिंह (आर पी एस) काे सौंपी है।
पढे़ ये खबर भी…
चेन स्नेचिंग का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार:अजमेर में पहले भी कर चुका वारदात, पुलिस कर रही पूछताछ
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग का प्रयास करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उससे मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी अजमेर में पहले भी वारदात अंजाम दे चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक