पटियाला में सीएम मान फहराया तिरंगा: मोगा में मंत्री डॉ. बलबीर, लुधियाना में राज्यपाल ने निभाई रस्म

1
पटियाला में सीएम मान फहराया तिरंगा: मोगा में मंत्री डॉ. बलबीर, लुधियाना में राज्यपाल ने निभाई रस्म

पटियाला में सीएम मान फहराया तिरंगा: मोगा में मंत्री डॉ. बलबीर, लुधियाना में राज्यपाल ने निभाई रस्म


लुधियाना में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


पटियाला के पोलो ग्राउंड में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराया। लुधियाना में पंंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म निभाई। वही, मोगा में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर ने तिरंगा फहराया । इसके अलावा फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मोगा के दाना मंडी में पंजाब कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने  76वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने की रस्म अदा की।  इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के साथ डिप्टी कमिश्नर मोगा, स्पेशल डीजीपी पंजाब, एसएसपी मोगा और अन्य प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos

पटियाला में आयोजित समारोह को लेकर आंतकी पन्नू की तरफ से दी गई धमकियों को लेकर डीआईजी सिद्धू ने कहा कि आतंकी गुरपतवंत पन्नू की गीदड़ भभकियों से पंजाब पुलिस नहीं डरती है। पोलो ग्राउंड और इसके आसपास के पांच किलोमीटर तक के एरिया और इसी तरह से सर्किट हाउस व इसके आसपास के पांच किमी के क्षेत्र को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है।

दरअसल, शनिवार को मीडिया को एक ई-मेल जारी करके सिख्स फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चेतावनी दी कि पटियाला के सरकारी विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मुक्त पब्लिक स्कूल राजपुरा के बच्चे रविवार को पोलो ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस के समागम में भाग न लें। पन्नू ने पहले भी मान पर हमले की धमकी दी थी।

इसके चलते सीएम के रविवार को पटियाला के पोलो ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाके लगाकर हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शहर के एंट्री व एग्जिट पॉइंट को सील करके चेकिंग की जा रही है।

असामाजिक तत्वों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा प्रबंध कड़े हैं। किसी भी असामाजिक तत्वों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। सिद्धू ने आगे कहा कि पन्नू विदेश में बैठकर नौजवानों को गुमराह कर रहा है। उन्हें लालच देकर गलत गतिविधियों में संलिप्त करता है। ऐसे दहशतगर्दों का केवल एक ही मकसद है लोगों में डर पैदा करना। लेकिन पंजाब पुलिस ऐसे दहशतगर्द से डरती नहीं है। 

पन्नू को कैंटर में बिठाकर पटियाला जेल भेजेगी पुलिस

सिद्धू ने कहा कि पन्नू को पंजाब पुलिस बहुत जल्द पुलिस के कैंटर में बिठाकर पटियाला जेल भेजेगी। पन्नू की यह सब ड्रामाबाजी केवल विदेशों में बैठकर पैसे इकट्ठे करने के लिए है। वह समाजिक भाईचारा तोड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन पन्नू को यह अहसास नहीं है कि पटियाला शहर के लोग श्री काली माता मंदिर भी जाते हैं और गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में भी जाते हैं। इसलिए यहां की भाईचारक सांझ को तोड़ना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पन्नू खुद ही पूर्ण सिख नजर नहीं आता है, इसलिए नौजवान उसके झांसे में न आएं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News