काशी विद्यापीठ एमए अंग्रेजी थर्ड सेमस्टर की परीक्षा 5-फरवरी से: इंट्रोडक्शन ऑफ हैंडलूम साइंस विषय की मीड-टर्म परीक्षा की भी जारी हुई डेट – Varanasi News h3>
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए अंग्रेजी थर्ड सेमस्टर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबल जारी करते हुए। विभाग को सूचित कर दिया है। यह परीक्षा आगामी 5 फरवरी से कराई जाएगी। इसके अलावा इंट्रोडक्शन ऑफ हैं
.
वहीं एमए दर्शनशास्त्र तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में विभागाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय परिवर्तन किया गया है। यह परीक्षाएं अब 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे से होंगी।
एमए इंग्लिश की परीक्षा 5 फरवरी से इंग्लिश डिपार्टमेंट के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ नवरत्न सिंह ने बताया- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए अंग्रेजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की यूजी एवं पीजी की छूती हुई मिड टर्म की परीक्षाएं 27 जनवरी दिन सोमवार को आयोजित होंगी। इस आशय की जानकारी विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।
इंट्रोडक्शन ऑफ हैंडलूम साइंस विषय की मीड-टर्म परीक्षा 5 फरवरी को काशी विद्यापीठ में कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल रहे इंट्रोडक्शन ऑफ हैंडलूम साइंस विषय की मिड टर्म परीक्षाओं की तारीखें भी आ गई हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार बीए/बीएससी/बीकॉम प्रथम एवं तृतीय समेस्टर के छात्रों के लिए यह परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित है। विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी संकाय के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से संकाय में होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तय दिन और समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि परीक्षा छूट जाती है तो दोबारा यह परीक्षा नहीं दे पाएगा।
एमए दर्शनशास्त्र शास्त्र सेमस्टर के एग्जाम का बदला समय दर्शनशास्त्र विभाग में एमए तृतीय सेमेस्टर की 4 फरवरी से प्रारंभ होने वाली परीक्षा का समय परिवर्तित हो गया है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक के निर्देशानुसार अब परीक्षा दोपहर 02 से 04 बजे तक मानविकी संकाय के कक्ष संख्या 09 में होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा की डेट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।