Exclusive: न हनी सिंह और न बादशाह, ये हैं जसबीर जस्सी के पसंदीदा सिंगर – News4Social

3
Exclusive: न हनी सिंह और न बादशाह, ये हैं जसबीर जस्सी के पसंदीदा सिंगर  – News4Social


Exclusive: न हनी सिंह और न बादशाह, ये हैं जसबीर जस्सी के पसंदीदा सिंगर – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
जसबीर जस्सी

डायरेक्टर गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजास’ अपने संगीत के साथ ऑस्कर को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को 2 कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। इस म्यूजिकल फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट इंडिया टीवी के स्टूडियो में पहुंची थी। जहां स्टारकास्ट ने संगीत और उसकी दुनिया में चल रही चलह-पहल पर खुलकर बात की। इसी दौरान यहां पहुंचे सिंगर जसबीर जस्सी ने भी सिंगर्स को लेकर अपनी राय बताई। साथ ही बताया कि उन्हें हनी सिंह और बादशाह से ज्यादा करण औजिला का संगीत प्रभावित करता है। जसबीर ने बताया कि करण का म्यूजिक काफी फ्यूरिस्टिक है और अगले 5-7 साल तक इस तरह का म्यूजिक काफी सुना जाने वाला है। जसबीर ने हनी सिंह की भी काफी तारीफ की है। 

भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर की बात

‘बैंड ऑफ महाराजास’ फिल्म के डायरेक्टर गिरीश मलिक, प्रोड्यूसर पुनीत सिंह, एक्टर सिंगर जसबीर जस्सी और अर्जुन प्रताप बाजवा फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इंडिया टीवी के स्टूडियो में पहुंचे इन सभी सितारों ने संगीत की दुनिया और अपनी फिल्म को लेकर बात की। साथ ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर भी डायरेक्टर गिरीश मलिक ने कहा, ‘कला की कोई भाषा और बाउंड्री नहीं होती। आज भले ही हमारे पाकिस्तान से संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन भारत में लोग नुसरत साहब को सुनते हैं। पाकिस्तान के लोग भारतीय सिंगर्स को सुनते हैं। इस फिल्म में भी हमने संगीत की दुनिया को दिखाने का प्रयास किया है। मेरा उद्देश्य संगीत और उसकी खूबसूरत दुनिया को लोगों के बीच लाना है।’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने पुनीत सिंह ने कहा, ‘हमने इसे एक कर्मशियल फिल्म की तरह बनाया था। लेकिन कर्मशियल फिल्म भी खूबसूरत हो सकती है अगर आप कहानी के साथ ईमानदार रहते हैं। हमने इसमें ईमानदारी से अपने सब्जेक्ट को दिखाया है। यही कारण है कि इसका ऑस्कर तक देखने को मिला है। संगीत ऐसी चीज है जिसे ट्रांसलेशन की जरूरत नहीं पड़ती। संगीत भावनाओं से समझा जाता है।’

करण औजिला का म्यूजिक आता है पसंद

सिंगर और एक्टर जसबीर जस्सी से जब पूछा गया कि इस समय उन्हें भारत में कौन सा युवा सिंगर सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इसके जवाब में जसबीर जस्सी ने कहा, ‘करण ओजिला का म्यूजिक काफी प्रभावशाली है। करण और उसकी टीम काफी कुछ नया लाते रहते हैं। वे काफी अलग म्यूजिक देते हैं। उनका म्यूजिक 5-7 साल तक आगे का है। मुझे उनका संगीत पसंद आता है। हनी सिंह भी एक बेहतरीन प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने कई लाजवाब गाने बनाए हैं। उनका कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने बिना गाली और शराब के भी कई सुपरहिट गानों से लोगों को नचाया है। उनके टैलेंट पर कोई भी शक नहीं कर सकता।’ बता दें कि ‘बैंड ऑफ महाराजास’ एक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है। अब देखना होगा कि ये फिल्म ऑस्कर में कहां तक टिक पाती है और क्या अपने नाम ये खिताब कर पाती है। 

Latest Bollywood News