बालिका दिवस पर डीएम ने छात्रा के साथ काटा केक: यूपी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 50 युवाओं को ढाई करोड़ लोन मिला – Kanpur News

2
बालिका दिवस पर डीएम ने छात्रा के साथ काटा केक:  यूपी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 50 युवाओं को ढाई करोड़ लोन मिला – Kanpur News

बालिका दिवस पर डीएम ने छात्रा के साथ काटा केक: यूपी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 50 युवाओं को ढाई करोड़ लोन मिला – Kanpur News

सांसद, विधायकों ने यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

शुक्रवार को यूपी दिवस-2025 के मौके पर मोतीझील में अयोजित फेयर में विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति दी। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने

.

छात्रा के जन्मदिन पर डीएम ने काटा केक।

50 युवाओं को ढाई करोड़ का लोन वितरित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 50 युवाओं को कुल 2.50 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृति पत्र वितरित किया। साथ ही अन्य योजनाओं के 59 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

शुभारंभ के मौके पर महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

59 लाभार्थियों को किया गया सम्मानित विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद लखनऊ में आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों और लाभार्थियों ने देखा।

युवाओं को बिजनेस करने के लिए लोन वितरित किया गया।

इसके बाद अलग-अलग योजना प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग, प्रगतिशील किसान, विजेता खिलाड़ी, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन मित्र, समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र, टूल किट और शाल देकर कुल 59 लाभार्थियों को सम्मानित किया।

इन विभागों के लगे स्टॉल परिसर में उद्यान विभाग, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, चिकित्सा, श्रम, जिला अग्रणी बैंक, कौशल विकास मिशन, पुलिस, चमड़ा, एमएसएमई, बाल विकास एवं पुष्टाहार, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, पशु पालन व कृषि एवं मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल लगाए गए।

डीएम ने छात्रा के साथ काटा केक परिसर में सभी विभागों के स्टॉलों को अधिकारी और जनप्रतिनिधि निरीक्षण कर रहे थे। तभी वो शिक्षा विभाग के स्टॉल पर पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को किया गया सम्मानित।

बालिका दिवस के अवसर कंपोजिट विद्यालय नानकारी शास्त्री नगर में कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा कृतिका का जन्मदिन होने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने केक काटा। छात्रा के हाथों जिलाधिकारी ने केक खाया। छात्रा के साथ फोटो भी खिंचाईं। छात्रा का जन्म 24 जनवरी 2013 को हुआ था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News