1387 बेटी वाले परिवारों को मिलेगा कीर्ति कार्ड: स्कूल-अस्पताल में मिलेगी छूट, हरदा में रेवा शक्ति अभियान की शुरुआत – Harda News h3>
मध्य प्रदेश का लिंगानुपात जहां 946 है, वहीं हरदा में यह घटकर 894 तक पहुंच गया है।
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रेवा शक्ति अभियान’ का शुभारंभ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत केवल बेटियों वाले 1387 परिवारों की पहचान कर ‘हरदा डॉटर्स
.
राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का दिया आश्वासन कार्यक्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह ने चिंताजनक आंकड़े साझा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश का लिंगानुपात जहां 946 है, वहीं हरदा में यह घटकर 894 तक पहुंच गया है। मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस पहल को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का आश्वासन दिया।
राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य रहे उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता बालिका संतोषी बघेल ने की। इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शनसिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इन प्रतिष्ठानों ने डिस्काउंट देने की सहमति दी जिले के कुल 33 स्कूलों ने कीर्ति कार्ड धारक परिवार की बालिकाओं को अपनी फीस में 10 प्रतिशत डिस्काउंट, 4 प्राइवेट महाविद्यालयों ने फीस में 5 प्रतिशत छूट देने, जिले के 8 होटल्स ने भोजन बिलों में 10 प्रतिशत छूट देने, 4 डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने 2 से 5 प्रतिशत डिस्काउंट देने, 7 प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने का वादा किया।
वहीं 5 प्राइवेट बस मालिकों ने 10 से 20 प्रतिशत तक छूट देने, टिमरनी के 1 मसाला उद्योग उत्पादक ने 25 प्रतिशत छूट देने, खिरकिया के 2 पेथोलॉजी लेब संचालकों ने 5 प्रतिशत डिस्काउंट, फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी के 1 प्रतिष्ठान ने 10 प्रतिशत छूट देने के लिए जिला प्रशासन को अपनी सहमति दी है।
इसके अलावा पचमढ़ी के 6 होटल व्यवसायियों ने 10 से 20 प्रतिशत डिस्काउंट देने पर सहमति दी है। साथ ही भोपाल के दो स्कूल संचालकों ने अपनी स्कूल फीस में 10 प्रतिशत डिस्काउंट तथा एक कॉलेज संचालक ने अपनी फीस में 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने पर सहमति दी है।