ड्यूटी पर नहीं मिले 3 कर्मचारी, हटाने का आदेश: नगर आयुक्त के निरीक्षण में खुली कर्मचारियों की लापरवाही की पोल – Agra News

3
ड्यूटी पर नहीं मिले 3 कर्मचारी, हटाने का आदेश:  नगर आयुक्त के निरीक्षण में खुली कर्मचारियों की लापरवाही की पोल – Agra News

ड्यूटी पर नहीं मिले 3 कर्मचारी, हटाने का आदेश: नगर आयुक्त के निरीक्षण में खुली कर्मचारियों की लापरवाही की पोल – Agra News

निरीक्षण करते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल।

आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान फतेहाबाद रोड पर टीडीआई सिटी के सामने अवैध वेंडरों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी जताई। उक्त स्थल पर तैनात कर्मचारियों के मौके पर न मिलने पर उन्हों

.

फव्वारा लगाने के निर्देश इसके साथ ही उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित हेड पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फव्वारा लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। काजीपाड़ा के टीला नंदराम के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को एसएफआई ने बताया कि यहां जीवीपी प्वाइंट को समाप्त कर दिया गया है। उक्त स्थल पर स्थानीय नागरिकों द्वारा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।

गुरुवार को नगर आयुक्त खंडेलवाल ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

सौंदर्यीकरण के कार्य कराने का आदेश इस पर नगरायुक्त ने वहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी स्लोगन के साथ-साथ सौंदर्यीकरण कराने, क्षतिग्रस्त गेट को ठीक कराने और वॉल पेंटिंग के साथ ही टीला नंद राम के प्रवेश मार्ग पर सफाई कराकर सीएंडडी वेस्ट को उठवाये जाने के निर्देश दिये। सदर भट्ठी स्थित डलावघर को समाप्त कर वहां पर कलेक्शन प्वाइंट बनाये जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।

टाइल्स लगाने निर्देश वार्ड नंबर एक काजीपाड़ा के सभासद ने उन्हें अवगत करया कि यहां पर गली सालों से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में समस्या होती है। टोरंट पावर के द्वारा भी गली को खोदने के बाद सही नहीं कराया है। इस पर नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता निर्माण को गली में टाइल्स लगाने और टोरंट से वार्ता कर खोदी गई गली के रेस्टोरेशन कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। वेस्ट अर्जुन नगर में डिवाइडर पर प्लांटेशन एवं चौराहे पर वेस्ट टू वंडर से बनाई गयी वेलकम आगरा की कलाकृति रखवाने के निर्देश दिए। आगरा शहर में मार्च से लागू होगा हीट एक्शन प्लान आगरा में हीट एक्शन प्लान मार्च से लागू कर दिया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधी नगर द्वारा राज्य के 4 शहरों आगरा, लखनउ, झांसी और प्रयागराज के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित की गई एक कार्यशाला में ये जानकारी डा. महावीर गुलेच्छा प्रोफेसर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर गुजरात ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News