U19 Womens World Cup 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी – News4Social h3>
Image Source : BCCI WOMEN/X
भारतीय महिला अंडर 19 टीम
मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे दूसरे आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय महिला अंडर 19 टीम की ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भिड़ंत श्रीलंका की टीम से थी जिसे उन्होंने 60 रनों से अपने नाम करने के साथ सुपर सिक्स में आसानी से अपनी जगह को पक्का कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में गोंगादी त्रिशा ने 44 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलने के साथ स्कोर को 118 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की तो वहीं श्रीलंका की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 58 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।
टीम इंडिया की तरफ से शबनम शकील, वी जे जोशिता और परुणिका ने दिखाया गेंद से कमाल
भारतीय महिला अंडर 19 टीम की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में गेंद से एकबार फिर वी जे जोशिता, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील का कमाल देखने को मिला। जोशिता ने इस मुकाबले में 3 ओवर्स में 17 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए तो वहीं परुणिका ने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 7 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा शबनम शकील भी 4 ओवर्स में 9 रन देने के साथ 2 विकेट लेने में कामयाब रही। आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने भी 1-1 विकेट लिया। श्रीलंका टीम की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ एक खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सका।
भारतीय टीम की सुपर सिक्स में होगी बांग्लादेश और स्कॉटलैंड से भिड़ंत
श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ भारतीय अंडर 19 टीम ने सुपर सिक्स में अपनी जगह को काफी आसानी से पक्का कर लिया, जहां पर अब उनका मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम से होगा। भारतीय अंडर 19 टीम सुपर सिक्स में अपना पहला मैच 26 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं इसके बाद उसे सुपर सिक्स में अपना दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला, अभी से जान लीजिए
IND vs ENG: शमी को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा