लखनऊ में 3 दिवसीय यूपी दिवस की तैयारी पूरी: उपराष्ट्रपति और सीएम योगी होंगे शामिल , अवध शिल्पग्राम में 6 लोग होंगे सम्मानित – Lucknow News

4
लखनऊ में 3 दिवसीय यूपी दिवस की तैयारी पूरी:  उपराष्ट्रपति और सीएम योगी होंगे शामिल , अवध शिल्पग्राम में 6 लोग होंगे सम्मानित – Lucknow News

लखनऊ में 3 दिवसीय यूपी दिवस की तैयारी पूरी: उपराष्ट्रपति और सीएम योगी होंगे शामिल , अवध शिल्पग्राम में 6 लोग होंगे सम्मानित – Lucknow News

यूपी दिवस 24 जनवरी को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। 24 जनवरी से 26 जनवरी तक 3 दिवसीय यूपी दिवस को ध्यान में रखकर अवध शिल्पग्राम को भव्य रूप से सजाया गया है। 24 दिसंबर शुक्रवार को उपराष्ट्रपत

.

यूपी दिवस की तैयारी को लेकर प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम , मंडला आयुक्त रोशन और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों ने व्यवस्थाओं और सुरक्षा की जांच किया। मौके पर मंडला आयुक्त रोशन जैकब ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां को युद्ध स्तर पर सुचारू रूप से पूरा करने की बात कही । अवध शिल्पग्राम परिसर में सफाई व्यवस्था , लाइटिंग , पार्किंग , पीने का पानी और मोबाइल टॉयलेट समेत तमाम चीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यूपी दिवस में दिखेगा महाकुंभ का रंग

3 दिनों तक चलेगा यूपी दिवस समारोह

3 दिनों तक यूपी दिवस कार्यक्रम चलेगा । इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। यूपी दिवस के माध्यम से स्थानीय हस्तशिल्प कलाकारों और ODOP को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में 75 ODOP स्टाल , 22 डूडा स्टॉल और 12 ग्राम विकास विभाग के स्टॉल प्रदेश के मुख्य वस्तुओं को दर्शाएंगे।

शासन प्रशासन के आला अधिकारियों ने तैयारी का लिया जाएगा

कार्यक्रम में दिखेगा संस्कृति का रंग

यूपी दिवस में प्रदेश की विरासत , शिल्प मेला , व्यंजन मेला और विभिन्न विभागों के द्वारा देश प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया जाएगा । इस खास मौके पर प्रदेश की जनजातीय कलाओं का सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा। कार्यक्रमों को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। यूपी दिवस को सफल बनाने के लिए अवध शिल्पग्राम को पूरी तरीके से रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया , आकर्षक स्टॉल के साथ डेकोरेशन पर विशेष ध्यान दिया गया।

अवध शिल्पग्राम में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त

6 लोग होंगे सम्मानित

यूपी दिवस के विशेष अवसर पर 6 लोगों को ‘यूपी गौरव सम्मान’ दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इसमें प्रत्येक व्यक्ति को 11 लाख रुपये और शील्ड से सम्मानित करके इनका गौरव बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News