लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, पैसेंजर्स कूदे: दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कुचला; 11 लोगों की मौत, 40 घायल h3>
- Hindi News
- National
- Jalgaon Train Accident LIVE Video Update; Pushpak Express | Mumbai Lucknow
जलगांव1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई।
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक संपर्क क्रांति से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।
ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।
हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…
रेलवे ट्रैक के आसपास लाशें पड़ी हुई हैं। कुछ लोग ट्रैक के आसपास दिख रहे हैं।
हादसे में मारे गए एक पैसेंजर की बॉडी निकालते स्थानीय लोग।
ट्रैक के किनारे पैसेंजर्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। कुछ के हाथ-पैर भी कट गए।
ट्रेन के नीचे भी कई लोगों की बॉडी पड़ी हुई थी।
पटरी के किनारे भी खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।
लाइव अपडेट्स
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद के 6 वीडियो, चादराें में शव ले जाते दिखे लोग
महाराष्ट्र के परधाड़े गांव में हादसा हुआ। यहां के ग्राम प्रधान शशिकांत पाटील ने घटना के वीडियो NEWS4SOCIALसे शेयर किए। इन वीडियो में हादसे के बाद की भयावहता दिख रही है। एंबुलेंस तो मौके पर पहुंची थी, लेकिन स्ट्रेचर्स की कमी होने के कारण लोग चादर में बांधकर अपनों के शव ले जाते दिखे।
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जलगांव कलेक्टर बोले- राहत एवं बचाव कार्य जारी है
जलगांव जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि इस घटना में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 7 से 8 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जलगांव सांसद स्मिता वाघ बोलीं- हादसे में 11 लोगों की मौत हुई
जलगांव से भाजपा सांसद स्मिता वाघ ने बताया है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, विशेषकर इसलिए कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CM फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया
CM देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचेंगे।जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं।
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीण अस्पताल में इलाज शुरू हुआ
हादसे में फिलहाल 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलों को नजदीकी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलगांव से एम्बुलेंस की कई टीमें भी मौके पर पहुंचने वाली हैं।
39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य रेलवे के पीआरओ बोले- 7-8 यात्रियों को चोट आई
मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रियों ने रेलवे की चेन खींच दी थी। तभी कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरी पटरी पर खड़े हो गए। उन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। यह रेलगाड़ी बैंगलुरु से दिल्ली जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में 7 से 8 यात्री घायल हुए हैं। इस मामले में स्थानीय अस्पताल और प्रशासन की मदद ली जा रही है। इसके अलावा भुसावल रेलवे स्टेशन से एक आपातकालीन ट्रेन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रैक पर तीखा मोड़, यात्री जान ही नहीं पाए ट्रेन आ रही
भुसावल डिविजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई, वहां पर तीखा मोड़ था, इसलिए ट्रैक पर मौजूद यात्रियों को पता ही नहीं चला कि ट्रेन आ रही है।
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुष्पक एक्सप्रेस को पाचोरा स्टेशन पर लाया गया
घटना के बाद रेल अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन को पाचोरा स्टेशन पर भेजने का निर्देश दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन पाचोरा पहुंच चुकी है। वहां रेलवे की मेडिकल टीम यात्रियों को अटेंड कर रही है।
44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यात्री बोला- दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन ने हॉर्न नहीं बजाया
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच की है। ट्रेन में अचानक अफवाह फैली कि हमारी ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। उसी समय सामने से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन 30 से 35 लोगों को कुचल दिया। घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। जब यात्री ट्रैक पर थे तो आने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपना हॉर्न भी नहीं बजाया। उन्होंने कहा, अगर कर्नाटक एक्सप्रेस ने हॉर्न बजाया होता तो यात्री सतर्क हो जाते।
47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीनियर रेलवे अफसर ने बताया- एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकली
सीनियर रेलवे अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्स्प्रेस के एक कोच में स्पार्क हुआ था। ये स्पार्क गरम एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ। कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच ली और इसके बाद कुछ लोग ट्रेन के कूद गए। इसी वक्त दूसरे ट्रेक से कर्नाटक संपर्क क्रांति आ गई। सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, उनके पहुंचने के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।”
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जलगांव सांसद बोलीं- आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगाई
जलगांव सांसद स्मिता वाघ का कहना है, डीआरएम और कलेक्टर से बात हुई है। डॉक्टर की टीम भेजी है। मैं भी पहुंच रही हूं। शुरुआत में तो यही बताया जा रहा है कि आग की अफवाह के बाद लोगों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से छलांग लगाई। दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई।
57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना से जुड़े 5 वीडियो