मुलायम पर अभद्र टिप्पणी, प्रिया सरोज भड़कीं: बोलीं- राजूदास अभी तक जेल क्यों नहीं गया; सपाइयों ने मंहत पोस्टर फोड़ा, पुतला फूंका – Varanasi News

4
मुलायम पर अभद्र टिप्पणी, प्रिया सरोज भड़कीं:  बोलीं- राजूदास अभी तक जेल क्यों नहीं गया; सपाइयों ने मंहत पोस्टर फोड़ा, पुतला फूंका – Varanasi News

मुलायम पर अभद्र टिप्पणी, प्रिया सरोज भड़कीं: बोलीं- राजूदास अभी तक जेल क्यों नहीं गया; सपाइयों ने मंहत पोस्टर फोड़ा, पुतला फूंका – Varanasi News

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर की अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के खिलाफ सपा ने मोर्चा खोल दिया है। जौनपुर की मछलीशहर सीट से सांसद प्रिया सरोज ने कहा- इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वा

.

मऊ से सपा सांसद राजीव राय ने कहा-गेरुआ रंग, बाल-दाढ़ी से कोई संत नहीं होता है। घटिया वाणी वाले ऐसे नीच धर्म और आचरण के नाम पर कलंक है।लखनऊ, वाराणसी, बहराइच समेत कई जिलों में सपा नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। राजू दास के खिलाफ नारेबाजी की। गोरखपुर में पुतला फूंका गया।

अयोध्या में सपा के जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने राजू दास के खिलाफ एप्लिकेशन दी। उन्होंने कहा- एफआईआर दर्ज करके उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर एफआईआर नहीं हुई तो सपा सीधी लड़ाई के लिए मजबूर होगी।

यह मुलायम सिंह की मूर्ति है, जिसे महाकुंभ में स्मृति सेवा संस्थान ने लगवाई है।

क्या है पूरा मामला? स्मृति सेवा संस्थान ने प्रयागराज महाकुंभ में मुलायम सिंह मूर्ति लगवाई गई है। 19 जनवरी को सपा प्रमुख और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव ने X पर लिखा- अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस देश के PDA के भगवान के दर्शन जरूर करें।

अखिलेश के इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए महंत राजू दास ने अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने लिखा- अगर आप कुंभ मेले में जा रहे हैं तो इस कठमुल्ले के ऊपर जरूर…जाएं। सपा प्रमुख ने इसका पलटवार किया। लिखा- जैसी संगत वैसी वाणी कह गये सब संत-ज्ञानी। इसके बाद से सपा कार्यकर्ता राजूदास के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

अब विरोध प्रदर्शन से जुड़ी 2 तस्वीरें-

मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ताओं ने राजूदास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनके पोस्टर को भी जलाया।

गोरखपुर में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने महंत का पूतला फूंका था।

3 फीट की प्रतिमा की नेता प्रतिपक्ष ने किया था अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण 11 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया था। स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में दाखिल होते ही यज्ञशाला नुमा खुली झोपड़ी में मुलायम की यह मूर्ति लगाई गई है।

करीब 3 फीट ऊंची इस मूर्ति को कांसे से बनाया गया है। इस पर फूल-माला चढ़ाकर पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह को नमन कर रहे हैं। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुलायम सिंह यादव उनके लिए भगवान की तरह हैं।

महाकुंभ मेले के सेक्टर- 16 में मुलायम सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय।

महाकुंभ में मूर्ति लगवाने पर साधु-संतों ने भी विरोध जताया था महाकुंभ में मुलायम की मूर्ति लगवाने पर भाजपा नेताओं से लेकर साधु-संतों ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा था कि राम भक्तों की आस्था के मेले में राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है।

संत महात्माओं का कहना है था कि जिस जगह देवी-देवताओं की मूर्ति लगती हैं, मूर्तियों की पूजा की जाती है। वहां किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है। इसका विरोध करेंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News