भाई-बहन की गैंग ने 10 साल में की 500 चोरियां: धार्मिक कार्यक्रमों में धक्का-मुक्की के बीच मंगलसूत्र-चेन झपटते थे; दिल्ली-ओडिशा में भी FIR – Madhya Pradesh News

3
भाई-बहन की गैंग ने 10 साल में की 500 चोरियां:  धार्मिक कार्यक्रमों में धक्का-मुक्की के बीच मंगलसूत्र-चेन झपटते थे; दिल्ली-ओडिशा में भी FIR – Madhya Pradesh News

भाई-बहन की गैंग ने 10 साल में की 500 चोरियां: धार्मिक कार्यक्रमों में धक्का-मुक्की के बीच मंगलसूत्र-चेन झपटते थे; दिल्ली-ओडिशा में भी FIR – Madhya Pradesh News

भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने जो गैंग पकड़ी है, उसके तार देश के दूसरे राज्यों से भी जुड़े हैं। ये गैंग देशभर में धार्मिक आयोजनों में धक्का-मुक्की के बीच मंगलसूत्र और चेन झपटती थी। गैंग के खिलाफ मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली और ओडिशा में भी एफआईआर दर्ज है। य

.

पुलिस ने जैन समाज के चल समारोह में सोने की 9 चेन चुराने वाले गैंग की चार महिला सदस्यों को पकड़ा तो इसका खुलासा हुआ। गैंग के मुख्य सरगना मधु नायडू और उसका भाई अंशु नायडू हैं। इनके गिरोह में तीन अन्य महिलाएं भी हैं। मधु सहित चारों महिलाएं गिरफ्तार हो चुकी हैं। उनके पास से चेन भी बरामद हुई है, लेकिन भाई अंशु फरार है।

पुलिस पूछताछ में गैंग को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। NEWS4SOCIALकी पड़ताल में पता चला कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इस गैंग ने सात दिन में 2175 किलोमीटर की दूरी तय की थी। कभी भी एक ठिकाने पर नहीं रुकती थी, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न हो सके।

भाई-बहन की गैंग कैसे शुरू हुई, कैसे इसमें और महिलाएं जुड़ीं, किसकी क्या भूमिका थी?…पढ़िए ये रिपोर्ट-

20 साल की उम्र में मधु ने बनाया था चोर गिरोह पुलिस पूछताछ में पता चला कि मधु जब 20 साल की थी तब उसने ये गैंग शुरू की थी। घर की जिम्मेदारी उस पर थी। दूसरी ओर 18 साल का होने जा रहा छोटा भाई अंशु जिंदगी में क्या करेगा, इसकी चिंता भी उसे ही करनी थी। मधु को यह भी नहीं पता था कि कभी उसकी शादी हो सकेगी या नहीं। इसी बीच उसने एक ऐसा कदम उठाया जिसने उसकी जिंदगी बदलकर रख दी।

मधु ने पहली बार एक महिला की चेन चुराई। इसमें भाई अंश भी उसके साथ था। इस कदम ने भाई-बहन के सामने अपराध की दुनिया का रास्ता खोल दिया। कुछ ही समय में तीन और महिलाएं इस गिरोह से जुड़ गईं।

मधु नायडू और अंशु नायडू…भाई–बहन की यह जोड़ी अपनी गैंग के साथ कार से देशभर में घूम-घूमकर अब तक करीब 500 चोरियों को अंजाम दे चुकी है। इनका वारदात को अंजाम देने का अपना अनूठा तरीका एक ही होता था। भाई अंशु बड़े धार्मिक कार्यक्रमों का पता करके टारगेट तय करता था और महिला गैंग को वहां तक लेकर पहुंच जाता था।

मधु के डायरेक्शन में महिला अपराधी शिकार महिलाओं के गले से चेन उड़ाती जाती थीं और तगड़ा माल हाथ लगते ही अंशु के साथ गैंग शहर से फरार हो जाता।

जैन समाज के आयोजन में धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर इस गैंग ने चेन चुराए थे।

जैन समाज के धार्मिक आयोजन के बाद पकड़ी गई गैंग 1 जनवरी को भोपाल के लालघाटी में जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में महिलाओं के गले से चेन चोरी की शिकायत कोहेफिजा पुलिस को मिली। पुलिस सक्रिय हो पाती इससे पहले पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ने लगी। एक–एक करके नौ पीड़ित महिलाएं सामने आ गईं।

थाना प्रभारी ब्रजेंद्र मस्कोले बताते हैं, जब हमने पड़ताल शुरू की तो अपराध का तो पता चला लेकिन यह अंदाजा नहीं लग पा रहा था कि अपराधी आए कहां से थे और गए कहां? हमने महाराज जी के विहार मार्ग में पड़ने वाले शहरों से पड़ताल शुरू की। धीरे–धीरे हमारे हाथ कुछ सुराग लगने शुरू हुए। आखिरकार एक सप्ताह बाद अपराध को अंजाम देने वाली गैंग को पकड़ने में सफलता मिली।

पुलिस से बचने तीन राज्यों में 2175 किमी भागे नए साल के पहले दिन एक जनवरी को भोपाल के लालघाटी में वारदात करके निकला महिलाओं का यह गिरोह राजगढ़, गुना हाेते हुए शिवपुरी पहुंचा। यहां से यह महाराष्ट्र के धुले पहुंचे। धुले से वापस मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर बड़वानी पहुंचा और फिर महाराष्ट्र के नंदूरबार हाेते हुए गुजरात के सूरत पहुंच गया। सूरत के बाद वडोदरा गया।

वहां से वापस मध्यप्रदेश के इंदौर आ गया। इसके बाद गैंग ने शातिर चाल चली, पुलिस जहां उन्हें दूसरे प्रदेशों में तलाश रही थी, वे सीधे आठ दिनों पहले वारदात के स्थल भोपाल आ गए, लेकिन इसी शातिर चाल ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया, गिरोह 8 जनवरी को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

भागने का रूट मैप

भोपाल से राजगढ़–गुना– शिवपुरी– 317 किमी

शिवपुरी से धुले– 617 किमी

धुले से बड़वानी– 157 किमी

बड़वानी से नंदूरबार– 128 किमी

नंदूरबार से सूरत– 170 किमी

सूरत से बड़ोदरा– 259 किमी

बड़ोदरा से इंदौर– 337 किमी

इंदौर से भोपाल– 190 किमी

आठ दिन में भागे– 2175 किमी

वारदात करके कार में ही चलते, होटल नहीं लेते थे पुलिस ने मधु नायडू, नगम्मा नायडू, ज्योति नायडू और अंजली नायडू को तो गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरोह का प्रमुख सदस्य और मधु का भाई अंशु नायडू फरार हो गया, लेकिन पुलिस का घेरा इतना तगड़ा था कि अंशु काे कार मौके पर ही छोड़कर भागना पड़ा।

गिरोह के सामान के साथ कार क्रमांक DL 8 CAZ 7477 जब्त की गई जो दिल्ली में अंशु के नाम पर रजिस्टर्ड है। महिलाओं ने भी अपना पता उत्तम नगर और अंबेडकर नगर दिल्ली बताया है। जिसकी तस्दीक के लिए एक टीम दिल्ली गई हुई है।

पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वारदात के बाद हम कार में दूसरे शहर की ओर निकल जाते और 200–300 किमी से पहले नहीं ठहरते। इसके बाद भी हम रात रुकने के लिए होटल नहीं लेते, क्योंकि हम जानते हैं कि पुलिस जांच में वहां से हमारे रुकने के सबूत, सीसीटीवी फुटेज मिल सकते हैं।

ज्यादातर कार में ही रुकते, सोते हुए भागते हैं और पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही ढिलाई बरतते हैं। इस बार भी हम कई राज्यों में भागे हमें जरा भी अंदाजा नहीं था पुलिस हमें पकड़ लेगी।

दिन में सिर्फ एक बार ऑन करते थे मोबाइल धार्मिक स्थल पर पहुंचने के बाद अंशु माहौल पर नजर रखता था, जबकि मधु, ज्योति, अंजली और नगम्मा अपराध को अंजाम देते, मौका होता तो एक के बाद एक पांच से 10 चेन तक चुरा लेते। जैसे ही सोने की अच्छी मात्रा इकट्‌ठी हो जाती, गिरोह मौके से निकल जाता।

गैंग मेंबर के पकड़े जाते ही छुड़ाने आते हैं वकील पुलिस ने बताया कि इस गैंग के काम करने का तरीका ऐसा है कि इनके गिरफ्तार होते ही पुलिस चाहे कितनी ही छुपाने की कोशिश करे लेकिन वकील पहुंच ही जाते हैं। दरअसल यह गैंग जिस भी शहर में अपराध करने जाती, अपने वकील को उसकी सूचना पहले दे देती थी।

अगर एक दिन में मिशन सक्सेस होने और अगले शहर की ओर निकलने का काॅल नहीं आता तो वकील समझ जाता कि गिरोह पकड़ा गया है। ऐसे में वह तुरंत उस शहर निकल जाता और थाने-थाने तलाशी शुरू कर देता।

इसके लिए वकील उस शहर के स्थानीय वकीलों को काम पर लगाकर गिरोह के गिरफ्तार साथियों को तलाशकर उनको छुड़ाने का ठेका दे देता है। ऐसे में पुलिस इस गिरोह के सदस्यों से ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाती कि इसी बीच उन्हें कानूनी मदद मिल जाती है।

अपराध का पहला नियम-चोरी का माल बरामद न हो यह गिरोह इतना शातिर है कि यह केवल अपराध करने के बाद भागने की ही प्लानिंग नहीं करता बल्कि इनके पास प्लान बी भी तैयार होता है। दरअसल, यह भी सोचकर रखते हैं कि यदि कहीं पकड़े गए तो क्या–क्या करना है।

लिखाते हैं अलग–अलग पता, आधार कार्ड तक नहीं देते गिरोह की महिलाएं इतनी शातिर हैं कि यह अपने साथ आधार कार्ड तक नहीं रखतीं। पकड़े जाने पर खुद को कभी दिल्ली तो कभी भोपाल की हबीबगंज झुग्गी का निवासी होना बताती हैं। पुलिस इनके अलग–अलग पते वेरिफाई करती रहती है, लेकिन असली घरों के पते सामने नहीं आ पाते।

इस बीच इनके वकील आकर इनके गरीब होने और आधार कार्ड नहीं होने का तर्क देते हुए यह तक कहते हैं कि आधार कार्ड नहीं होने पर किसी को जमानत से नहीं रोका जा सकता। इन्हीं चालबाजियों के चलते एक दशक से लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय होने के बावजूद यह गिरोह अब तक पूरी तरह पुलिस की रडार पर आने से बचा रहा।

भोपाल ही नहीं कई राज्यों में गिरोह कर चुका है वारदात थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र मस्कोले बताते ने बताया कि चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, यह दिल्ली के मदन गिरी में अंबेडकर नगर की रहने वाली है। दिल्ली के इस गिरोह का अपराध भाेपाल तक सीमित नहीं था। इसने भोपाल के अलावा मध्यप्रदेश के धार, ओडिशा के पुरी और दिल्ली में भी अपराध को अंजाम दिया है।

चोरी के दो तरीके अपनाता था ये शातिर गिरोह–

1. नाचते हुए उड़ा देती थीं चैन धार्मिक कार्यक्रमों में उत्सव के प्रसंग आने पर एक महिला उठकर नाचने लगती, इस बीच वह शिकार बनाने वाली महिला को नचाने के लिए हाथ पकड़कर उठाने की कोशिश करती इसी बीच शिकार के पीछे बैठी महिला उसे नाचने के लिए धकाती।

दो से तीन महिलाएं शिकार को घेरकर नाचतीं और बाकी कुछ दूरी पर रहतीं, इस बीच हाथ पकड़कर नाचने वाली महिला और पीछे से घेरे साथी मिलकर शिकार महिला के गले से सोने की चैन पार कर लेतीं। कुछ ही सैकेंड के अंदर यह चैन दूसरे से तीसरे हाथों में होती हुई, मौके से दूर चली जाती जिससे किसी भी तलाश ली जाए तो चैन नहीं मिले।

2. धक्का–मुक्की का फायदा कथाओं समेत दूसरे धार्मिक आयोजनों में होने वाली आरती और प्रसाद वितरण के दौरान होने वाली भीड़ के दौरान यह महिलाएं धक्का–मुक्की करते हुए शिकार को घेर लेतीं और उसके गले से चैन उड़ा लेती, भीड़ के बीच ही महिलाएं एक हाथ से दूसरे हाथ में देते हुए दूर कर देती, अक्सर भीड़ में यह शातिर चोर महिलाएं तीन से चार से महिलाओं को शिकार बनाती थीं और कुछ ही देर में मौके से निकल जाती थीं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News