Crime in Bihar: दिनदहाड़े युवक को ताबड़तोड़ गोली मार किया जख्मी, गैंगवार में गोलीबारी घटना की जताई जा रही आशंका

5
Crime in Bihar: दिनदहाड़े युवक को ताबड़तोड़ गोली मार किया जख्मी, गैंगवार में गोलीबारी घटना की जताई जा रही आशंका

Crime in Bihar: दिनदहाड़े युवक को ताबड़तोड़ गोली मार किया जख्मी, गैंगवार में गोलीबारी घटना की जताई जा रही आशंका


घायल युवक
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


बिहार के आरा में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी। युवक को दो गोली मारी गई है, जबकि कई गोली उसके आसपास से भी निकली है। घटना गिद्धा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में हुई है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। जख्मी को आनन-फानन में खून से लथपथ हाल में इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सर्जन डॉ. विकास कुमार सिंह की देखरेख में इलाज कराया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि युवक के बाय साइड सीने और कंधे में गोली लगी है।

Trending Videos

घटना भोजपुर जिले के गिधा ओपी क्षेत्र के मटियारा गांव की है। घायल युवक मटियारा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है, जो घर से गांव के ही खेल मैदान में क्रिकेट खेलने गया था, जिसे कुछ युवक फिल्मी स्टाइल में जबरन मोटरसाइकिल पर उठाकर ले जाना चाहते थे, जिसका विरोध युवक के द्वारा किया जा रहा था। विरोध करने और धक्का-मुक्की के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने युवक पर दनादन गोली चलाने लगे, कई राउंड फायरिंग में युवक को दो गोली लग गई।

गोली मारने के बाद क्रिकेट खेल रहे लड़कों के बीच भगदड़ मच गई और बदमाश हथियार लहराते आराम से निकल गए। वहीं, घायल युवक का इलाज कर रहे डॉ. विकास कुमार सिंह ने बताया कि युवक को जब हमारे अस्पताल में लाया गया तो उसका काफी खून बह गया था। फिलहाल, गोली निकाल दी गई है। इसके बाद उसे तत्काल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उसे अभी अस्पताल में ही एक सप्ताह तक रखा जाएगा। फिलहाल, युवक खतरे से बाहर है। हालांकि, यह घटना क्यों घटी यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जख्मी सिद्धार्थ ने बताया कि वो गांव के ही खेल मैदान पर क्रिकेट खेल रहा था। तब ही एक बाइक पर तीन लोग आए और जबरन उसे उठा कर बाइक पर बैठाने लगे। जब हम नहीं बैठे तो गांव के ही संजीव और उसके साथ दो अन्य लड़के गोली चलाने लगे।

हालांकि, सूत्रों की माने तो गैंगवार में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। रविवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उस घटना के बदला लेने के उद्देश्य से सिद्धार्थ को गोली मारी गई है। दो गुटों में पिछले छह महीने से गोलीबारी और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। मामले में सदर डीएसपी-2 रंजीत सिंह ने बताया कि जख्मी से प्राप्त जानकारी के बाद छापेमारी शुरू कर दी गई है। अभी केस दर्ज करने के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना का कारण क्या है, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News