आजमगढ़ में ट्रक ने मारी पोल में टक्कर: बिजली और सोलर लाइट के खंभे में टक्कर के बाद फंसा ट्रक, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा – Azamgarh News

1
आजमगढ़ में ट्रक ने मारी पोल में टक्कर:  बिजली और सोलर लाइट के खंभे में टक्कर के बाद फंसा ट्रक, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा – Azamgarh News

आजमगढ़ में ट्रक ने मारी पोल में टक्कर: बिजली और सोलर लाइट के खंभे में टक्कर के बाद फंसा ट्रक, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा – Azamgarh News

आजमगढ़ में घने कोहरे के कारण बिजली के पोल से टकराकर फंस गई ट्रक।

आजमगढ़ में मंगलवार की रात्रि से ही घना कोहरा छा गया। जिले में घने कोहरे छाने का असर यह हुआ कि शाम से ही विजिविलिटी एकदम कम हो गई। इस विजीविलिटी कमी का आलम यह था कि पांच मीटर की दूरी भी नहीं दिख रही थी। यही कारण है कि जिले के भंवरनाथ चौराहे के करतालपुर

.

आजमगढ़ में घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर बिजली के खंभे से टकराया ट्रक, ड्राइवर मौके से फरार।

डिवाइडर में टक्कर मारने के बाद ट्रक ने बिजली के खंभे और सोलर लाइट के खंभे से भी जाकर टकरा गया। यही कारण है कि दोनों खंभों में ट्रक फंस गया। बिजली के खंभे और सोलर लाइट में खंभे में ट्रक के टक्कर होने के बाद किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए मौके से ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। वहीं ट्रक के ऊपर दोनों खंभे देर रात तक गिरे रहे।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोहरे का आलम क्या है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम बिगड़ा रहा। आसमान में काले बादल दोपहर तक छाए रहे। वहीं बुधवार को बारिश के भी संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा।

आजमगढ़ में मंगलवार शाम को छाया घना कोहरा।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन-चार दिनों तक जिले में मौसम बदला रहेगा। और बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को लाइट जला कर सड़कों पर चलना पड़ा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9°C तक पहुंच गया है। हालांकि सुबह कोहरा छाया रहा। आने वाले तीन दिनों में तापमान 8°C तक गिरने की संभावना है। इसके साथ ही, तेज हवाओं की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा।

आजमगढ़ में घने कोहरे के बीच मातबरगंज बाजार से बाइक से जाते लोग।

कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी

जिले में सर्दी और कोहरे का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। सुबह से ही जिले में घना कोहरा पड़ रहा है। यही कारण है कि लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी और कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी।

विसिबिलिटी में कमी के कारण यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सुबह और रात को कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की नसीहत दी जा रही है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति किसी हादसे का शिकार ना हो।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News