जिलाधिकारी ने लखनऊ कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण: कहा- समय से कार्यालय आए कर्मचारी; दिए दिशा-निर्देश, पेंशनर्स के लिए विशेष आयोजन होगा – Lucknow News h3>
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी पटलों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों व अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रक्रियाओं का जायजा लिया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
.
निरीक्षण का क्रम और निर्देश
- न्यायालयों का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय सहित सभी न्यायालयों का दौरा कर पेशकारों से संवाद किया। उन्होंने विभिन्न एक्ट के तहत लंबित मामलों की जानकारी ली।
- कोषागार और पेंशनर्स की समीक्षा:आदर्श कोषागार में जिलाधिकारी ने बिल सेक्शन, पेंशन अनुभाग, और डबल लॉक कोषागार का निरीक्षण किया।
- कोषागार में रखी आयोग की परीक्षा सामग्री की सुरक्षा का जायजा लिया।
- जिले में लगभग 45,000 पेंशनर्स की जानकारी मांगी।
- पेंशनर्स के लंबित जीवन प्रमाण पत्र के मुद्दे पर आगामी 15 फरवरी को पेंशनर्स डे आयोजित कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
नजारत और सौंदर्यीकरण
नजारत लॉन में निष्प्रयोज्य सामग्री पाई गई, जिसे नीलामी कर हटाने और लॉन का सौंदर्यकरण इंटरलॉकिंग से करने के निर्देश दिए गए।
- IGRS सेल का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि IGRS मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो। हर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारियों और नगर मजिस्ट्रेटों के साथ फीडबैक सेशन आयोजित किया जाएगा। निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन भी जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
- ई-डिस्ट्रिक्ट और ई-ऑफिस:• पुराने और खराब कंप्यूटरों को बदलकर नए डेस्कटॉप उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
- अग्निशमन यंत्रों की समय-समय पर जांच और बदलाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
- परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का जायजा लिया
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने परेड की रिहर्सल और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।