जेल में वीडियो बनाने वाले कादिर पर 25 हजार इनाम: मेरठ और बुलंदशहर की जेल में वीडियो बनाने पर हो चुके हैं दो मुकदमे दर्ज, भाजपा नेता का है भतीजा – Meerut News

1
जेल में वीडियो बनाने वाले कादिर पर 25 हजार इनाम:  मेरठ और बुलंदशहर की जेल में वीडियो बनाने पर हो चुके हैं दो मुकदमे दर्ज, भाजपा नेता का है भतीजा – Meerut News

जेल में वीडियो बनाने वाले कादिर पर 25 हजार इनाम: मेरठ और बुलंदशहर की जेल में वीडियो बनाने पर हो चुके हैं दो मुकदमे दर्ज, भाजपा नेता का है भतीजा – Meerut News

बुलंदशहर जेल में 13 जनवरी को बनाई गई थी वीडियो

मेरठ में छात्र की हत्या के आरोपी कादिर बड्‌ढा की मेरठ और बुलंदशहर जेल में वीडियो बनाने के मामले में मेरठ पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर रही है। पूरे मामले में डीजी जेल ने जेल अधिकारियों से रि

.

भावनपुर थाना क्षेत्र बड्‌ढा गांव निवासी कादिर ने जेल के भीतर मुलाकात का वीडियो बनवाकर वायरल किया था। 29 सेकेंड के इस वीडियो में कादिर दिखाई दे रहा था। एडीजी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद वीडियो के बुलंदशहर जेल का होने की पुष्टि हुई।

जिस पर जेलर की तरफ से जांच कराई गई तो सामने आया कि बड्‌ढा गांव निवासी कादिर औैर हापुड़ के हसनपुर निवासी नदीम ने जेल में बंद बदमाश मशरूफ और सुरेंद्र गुर्जर से 13 जनवरी को मुलाकात की थी। ये वीडियो उसी मुलाकात का बनाया गया। दोनों मिलाई के दौरान वेबकैम फोटो और आधार कार्ड की प्रति जेल में मिली। जिसके बाद जेलर की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसके बाद कादिर के मेरठ जेल में भी फोटो और वीडियो की जानकारी सामने आई। एडीजी डीके ठाकुर ने इस मामले में जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी तो इसके बाद मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जेलर अवनीश कुमार की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कादिर पुत्र आबिद अली निवासी कायस्थ बड्‌ढा भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष बासित अली का चचेरा भाई है। वह अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पुरानी फोटो अपलोड करके आमजन में भय फैलाना चाहता है। कादिर बड्‌ढा मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में 30 जून 2022 से 24 मई 2024 और 31 अगस्त 2024 से आठ जनवरी 2025 तक जेल में रहा। उसने जेल में रहे दूसरे बदमाशों के साथ आमजन में भय फैलाने के लिए फोटो प्रसारित किए।

डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने पूरे प्रकरण में डीआईजी जेल से रिपोर्ट मांगी है। कादिर बड्ढा के सभी पुराने मुकदमों की समीक्षा के आदेश दिए हैं। कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मेरठ जेल के भीतर का फोटो भी हुआ था वायरल।

एलएलबी छात्र की हत्या का आरोपी है भाजपा नेता का भतीजा

एलएलबी छात्र की हत्या के आरोपी कादिर बड्‌ढा ने मेरठ जेल में भी अपराधियों के साथ वीडियो बनाया था। इसको लेकर सीओ सिविल लाइन जांच कर रहे हैं। फोटो में जो दूसरे आरोपी हैं, उनकी भी पहचान की जा रही है। कादिर अमित मिरिंडा गैंग से जुड़ा है। वह पहले भी कई जेलों के फोटो वायरल कर चुका है। कादिर बड्‌ढा भाजपा नेता बासित अली का भतीजा है। बासित अली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष है।

जेलों में खूब हो रहा मोबाइल का इस्तेमाल

जिस तरह से बुलंदशहर और मेरठ जेल मोबाइल से वीडियो बनाए हैं। उससे साफ है कि अपराधी जेलों में मोबाइल चला रहे है। इसके जरिए वे जेल से ही अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

जिस तरह से जेल के अंदर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती दी गई है। एक अपराधी जेल में लगातार मोबाइल चलाता रहा और जेल कर्मियों को भनक तक नहीं मिली। जेल कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते ऐसा नहीं हो सकता है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News