जयपुर में 12वां जाट प्रतिभा सम्मान समारोह: एक हजार से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान, 24 टीमों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी हुई – Jaipur News

2
जयपुर में 12वां जाट प्रतिभा सम्मान समारोह:  एक हजार से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान, 24 टीमों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी हुई – Jaipur News

जयपुर में 12वां जाट प्रतिभा सम्मान समारोह: एक हजार से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान, 24 टीमों की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता भी हुई – Jaipur News

जयपुर में आयोजित 12वें वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतर्राष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को एक हजार से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र चौधरी के तत्वावधान में किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजस्थान मानवाधिकार

.

समारोह में प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा, खेल जगत के राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से भांकरोटा गैस हादसे के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले शेरा चौधरी का भी सम्मान किया गया। सीआईडी निरीक्षक और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वर्षा जाखड़, सुनीता जाखड़ और सीकर की सुनीता जैसी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

सीआईडी निरीक्षक और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वर्षा जाखड़, सुनिता जाखड़ और सीकर की सुनीता जैसी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर से 24 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, साफा और शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एजुकेशन हब के निदेशक रामनिवास ढाका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि राजेंद्र सिंह चौधरी, शिवभगवान नागा और प्रभाती लाल जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से जाट समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में समाज की युवतियां और महिलाएं मौजूद रही।

इस समारोह में पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम में न्यू हवाई जहाज वाटरपार्क के रामप्रताप पिपलौदा का विशेष सहयोग रहा। इसमें संयोजक बंसीलाल ककरालिया तथा अन्य अरविंद भास्कर, चोखा राम बुरड़क, सुनील ढाका ,प्रमोद भूकर, रामनारायण चौधरी, पन्नालाल भामू, सुभाष महला सहित पांच हजार के लगभग संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यकर्म का संचालन संयोजक एवं उद्घोषक सीकर के राजेंद्र बीरड़ा ने किया।

समारोह में एक हजार से अधिक जाट प्रतिभाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि समारोह में एक हजार से अधिक जाट प्रतिभाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जाट समाज से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूलों में अध्यनरत जाट समाज की बच्चियां जिन्होंने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं सहित स्कूल निदेशकों को भी सम्मानित किया गया। इसी तरह कॉलेज शिक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले को भी सम्मानित किया गया।

यहां देखें फोटोज

महिला कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कियों ने ग्रुप फोटों यादों के लिए खिंचवाई।

महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सीकर से आई लड़किया कुछ इस अंदाज में नजर आईं।

जयपुर में आयोजित 12वें वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल अंतर्राष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को एक हजार से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एच आर कुड़ी ने की।

इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर से 24 टीमों ने हिस्सा लिया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News