शिवाजी म्यूजियम में बनेगा AI तकनीक पर आधारित ऑडिटोरियम: शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की म्यूजियम निर्माण के संबंध में हुई बैठक – Agra News h3>
शिवाजी म्यूजियम के निरीक्षण के बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ वार्ता करते डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी।
शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता, वित्तीय आकलन, निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की गई। बताया गया
.
शिवाजी म्यूजियम के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ चर्चा करते डीएम।
प्रभारी मंत्री ने दिए थे निर्देश बता दें कि पिछले दिनों पर्यटन मंत्री व आगरा के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने आगरा भ्रमण के दौरान शिवाजी म्यूजियम का भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने इस म्यूजियम का काम नवंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। जिससे कि दिसंबर में सीएम योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण कर सकें। प्रभारी मंत्री ने इसके लिए शासन स्तर से एक कमेटी भी गठित की थी। इसी समिति के सदस्यों ने रविवार को इसका निरीक्षण किया।
शिवाजी म्यूजियम के निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ चर्चा करते डीएम।
तीन मंजिला होगा म्यूजियम ताजमहल के पास निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम 3 मंजिल का होगा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इसके बेसमेन्ट में स्थायी प्रदर्शनी हॉल, लाईब्रेरी, दुकानें, बिल्डिंग सर्विसेज, स्टोरेज, भूतल पर रिसेप्शन, आडिटोरियम, स्थायी प्रदर्शनी हॉल, अस्थाई प्रदर्शनी हॉल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक, एन्ट्रेन्स हॉल आदि।
प्रथम तल पर ये होगा
प्रथम तल पर रेस्टोरेन्ट, इवेन्ट हॉल एवं यूटिलिटी ब्लाक, द्वितीय तल- पावेलियन के अतिरिक्त हार्टीकल्चर, स्ट्रार्म वाटर ड्रेन, ट्यूबवैल व पम्प हाउस, बाउण्ड्रीवाल, यूजी टैंक, सीसी रोड़, विद्युत कार्य आदि कराए जाएंगे।
ये रहे मौजूद बैठक के दौरान डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, उच्च स्तरीय समिति के सदस्य पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियन्ता (भवन) सीपी गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर अधीक्षण अभियन्ता, अधीक्षण अभियंता प्रवीन बांगड़ी, अधिशासी अभियंता चन्द्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री अनुश्रवण विधायी प्रकोष्ठ, लोक निर्माण विभाग, प्रबन्ध निदेशक उप्र. राजकीय निर्माण निगम लि एवं निगम सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।