MPPSC में दूसरा स्थान पाने वाले आदित्य नारायण बोले-: सहकारिता निरीक्षण बनने पर नहीं बांटी मिठाई, पिता ने डिप्टी कलेक्टर बनाने का ठाना – narmadapuram (hoshangabad) News

3
MPPSC में दूसरा स्थान पाने वाले आदित्य नारायण बोले-:  सहकारिता निरीक्षण बनने पर नहीं बांटी मिठाई, पिता ने डिप्टी कलेक्टर बनाने का ठाना – narmadapuram (hoshangabad) News

MPPSC में दूसरा स्थान पाने वाले आदित्य नारायण बोले-: सहकारिता निरीक्षण बनने पर नहीं बांटी मिठाई, पिता ने डिप्टी कलेक्टर बनाने का ठाना – narmadapuram (hoshangabad) News

मप्र में दूसरा स्थान पाने के बाद आदित्य के घर में खुशियां छा गई।

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट शनिवार को घोषित किए। जिसमें नर्मदापुरम के आदित्य नारायण तिवारी को मप्र में 897 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। पहले स्थान पर दीपिका पाटीदार ने मप्र में टॉप किया। दूसरे स्थान

.

आदित्य ने बताया कि उनके पिता सत्यनारायण तिवारी का उनकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान रहा है। 2021 के एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम में आदित्य सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयनित हुए तो उन्होंने घर में ना तो मिठाई बुलाई और न ही इसकी खुशी जाहिर की।

पिता ने कहा था कि बेटा तुझे डिप्टी कलेक्टर बनना है, बस यही कारण रहा कि सहकारिता निरीक्षक के पद पर हरदा में ज्वाइन करने के डेढ़ माह बाद जब 2022 के एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम आए तो आदित्य ने मध्यप्रदेश में 897 अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

दादी और मां ने तिलक कर शुभकामना दी।

परिणाम के दौरान आदित्य भोपाल में था। मप्र में दूसरे स्थान पर आने की जानकारी मिली तो उसने अपने घर कॉल कर माता-पिता को बताया। जिससे घर में खुशियों छा गई। आदित्य ने बताया कि उन्हें तैयारी करीब 4 से 5 साल का समय लगा। इस दौरान उन्हें परिवार का पूरा समर्थन मिला।

उन्होंने बताया कि हर बच्चा अपने परिवार का एक गुरुर रहता है। कोई ना कोई टास्क आपको दिया जाता है, जैसे मेरे पिता ने भी मुझे एक टास्क दिया था। जब मैं अपना सब्जेक्ट चूस कर रहा था, तो मैंने बोला शासकीय सेवक बनना ख्वाब है। पिता ने मुझसे कहा था कि बेटा शासकीय सेवा में जाना है, तो तैयारी करो। उसी दिन से में अपने सपने को पूरा करने में जुट गया था।

सफलता के रास्ते में कठिनाइयां आती है, निराश न हो

आदित्य ने बताया कि अगर आप लक्ष्य बनाकर उस रास्ते पर चले, तो सफलता से पहले कई कठिनाइयां आती है। लेकिन, कठिन समय में असफल होने पर निराश न हो। मेरे पिता के “डिप्टी कलेक्टर बनाकर ही मानूंगा” शब्द ने मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद की। उन्हें गर्व और विश्वास था, मैं मुकाम हासिल करूंगा और डिप्टी कलेक्टर बनूंगा।

परिवार का भरोसा बनाए रखें

आदित्य ने बताया है कि मैं हरदा में कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर हूं। युवाओं को संदेश देना चाहूंगा कि अपने परिवार पर विश्वास करें और अपनी मेहनत को निरंतर बनाए रखें। ताकि आप अपने मुकाम में सफल हो पाए।

उन्होंने बताया की यह मेरा फिफ्थ अटेंप्ट है। 2018 और 2020 का प्रीलिम्स क्वालीफाई नहीं कर पाया था। 2019, 2021 और 2022 क्वालीफाई किया था। MPPSC 2021 परीक्षा में सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयन था। अब MPPSC 2022 में मुझे एमपीपीएससी में सैकंड रैंक प्राप्त हुई है।

पिता किसान, माता टीचर

आदित्य के पिता सत्यनारायण तिवारी पेशे से किसान है। उनकी मां सरकारी स्कूल में टीचर है, भाई उदित तिवारी पढ़ाई कर रहे है। रिजल्ट के बाद आदित्य की मां ने कहा मां-बाप के लिए यह खुशी रहती है, कि उसकी संतान सपनों को साकार करें। आदित्य ने ऐसा किया है, हम बहुत खुश हैं।

रिजल्ट घोषित होने के दौरान वह अपनी बहन के साथ भोपाल गया था, हम घर पर थे, आदित्य ने ही हमें बताया आपका बेटा डिप्टी कलेक्टर बन गया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News