Bihar News : सड़क दुर्घटना में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की मौत, कार्यालय से वापस लौट रहे थे घर

0
Bihar News : सड़क दुर्घटना में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की मौत, कार्यालय से वापस लौट रहे थे घर

Bihar News : सड़क दुर्घटना में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की मौत, कार्यालय से वापस लौट रहे थे घर


राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश और अंचल नाजिर अनुज कुमार का फाइल फोटो।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

विस्तार


बिहार में सड़क दुर्घटना में राजस्व अधिकारी और अंचल नाजिर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिरदला अंचल कार्यालय के नाजिर अनुज कुमार और राजस्व अधिकारी ओमप्रकाश के रूप में की गई है। घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां पुल के पास की है।  

Trending Videos

एक ही बाइक से लौट रहे थे घर 

घटना के संबंध में विभाग के लोगों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर कार्यालय से वापस नवादा स्थित अपने वर्तमान आवास  पर लौट रहे थे। तभी आगे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालाँकि घटना होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आननफानन में दोनों को नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

डीएम सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल 

थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना अन्य अधिकारियों को दी। इसके बाद उन अधिकारियों ने घटना की सूचना जिला अधिकारी रवि प्रकाश को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। तब तक मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुँच चुके थे। डीएम रवि प्रकाश मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सड़क दुर्घटना में अंचल नाजिर और कर्मचारी की मौत की जानकारी मिलते ही समाहरणालय परिसर में काम करने वाले तमाम लोग भी अस्पताल पहुंच गए।

एक साथ एक ही बाइक से आते-जाते थे 

घटना के संबंध में नेमदारगंज के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों प्रतिदिन एक साथ एक ही बाइक से आते-जाते थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आननफानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News