तेजप्रताप ने खुद को बताया अगला CM,सरकार गिराने की बात: RJD कार्यकारिणी की बैठक से पहले पोस्ट की रील; यूजर्स बोले- पार्टी भी गिरा दोगे क्या – Patna News

4
तेजप्रताप ने खुद को बताया अगला CM,सरकार गिराने की बात:  RJD कार्यकारिणी की बैठक से पहले पोस्ट की रील; यूजर्स बोले- पार्टी भी गिरा दोगे क्या – Patna News

तेजप्रताप ने खुद को बताया अगला CM,सरकार गिराने की बात: RJD कार्यकारिणी की बैठक से पहले पोस्ट की रील; यूजर्स बोले- पार्टी भी गिरा दोगे क्या – Patna News

बिहार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले आज RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में पार्टी के सांसद, विधायकों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है। सियासी गलियारे में ये चर्चा है कि इस बैठक में तेजस्वी को राजद सुप्रीमो लालू यादव कोई बड़ी जिम्

.

इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के एक रील सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इस रील में वो फिल्मी डॉयलॉग के जरिए खुद को अगला सीएम बता रहे हैं। रील में यह भी कहा जा रहा है कि हम सरकार गिराने जा रहे हैं…

40 सेकेंड की रील में तेजप्रताप एक सोफे में बैठे नजर आ रहे हैं, बैंकग्राउंड में डायलॉग चल रहा है- ‘हम सरकार गिराने जा रहे हैं, बहुत जल्दी…ये CM तो गए… समझिए। अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं…’

तेजप्रताप ने रील के साथ इंग्लिश में पोस्ट किया है। लिखा है कि- ‘लीडरशीप कोई पद या टाइटल नहीं है, ये एक्शन है। ये योग्यता के बारे में नहीं बल्कि प्रयास के बारे में है। और जब आप रोज प्रयास करते हैं तो परिवर्तन आता है। ऐसे ही बदलाव आता है। ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें, ज्यादा करें…’

यूजर बोले- पार्टी भी गिरा दोगे क्या

तेजप्रताप की रील पर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ तंज कस रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- अपनी सरकार को गिरा दिए, पार्टी भी गिरा दोगे क्या। वहीं एक्स पर एक यूजर ने लिखा- देख रहे हो न विनोद सब अपनी देख रहे हैं, जनता की कोई नहीं देखता।

तेजप्रताप यादव अक्सर रील के जरिए अपनी बातों के कहते रहते हैं। पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक से पहले इस रील को लेकर सियासी हल्कों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

बीजेपी-जेडीयू का तंज- अपना दुख शेयर कर रहे तेजप्रताप

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि लालू यादव के नेतृत्व में उनके कार्यकारिणी की आज बैठक है। उससे पहले उनके बड़े बेटे ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि मुख्यमंत्री आपके सामने बैठा है। मैं सरकार गिराने जा रहा हूं। वो ट्वीटर के माध्यम से अपने दुखड़ा को रो रहे हैं। बड़ा पुत्र मैं हूं, मुझे मुख्यमंत्री घोषित किया जाए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिस तरह से पार्टी पर कब्जा किए हुए हैं। इसके चलते तेजप्रताप ने अपना दुख शेयर किया है। आरजेडी कहीं न कही मानसिक और पारिवारिक क्लेश से जूझ रही है। धृत राष्ट्र लालू यादव जी सबका इलाज कराएं। अब तो अपने पुत्रों के साथ भी न्याय नहीं कर रहे हैं।

2 साल पहले भी बनाई थी ऐसी ही रील

2 साल पहले बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे तेजप्रताप ने एक रील बनाई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी।वीडियो में तेज प्रताप यादव साइकिल से अपने दफ्तर और अरण्य भवन पहुंचे थे। वीडियो के बैंकग्राउंड में जो गाना बज रहा था। उसमें सीएम और पीएम बनने का दावा किया जा रहा था।

उन्होंने साइकिल से जाते हुए अपना ये वीडियो ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। पूरी खबर पढ़ें।

—————————–

ये भी पढ़ें

जन्माष्टमी पर तेजप्रताप ने शेयर की रील, यूजर्स बोले-पौंड्रक कृष्ण:चप्पल पहनकर प्रणाम करने पर हुए ट्रोल; पूछा- सनातन की कर्टसी भूल गए क्या?

आज बिहार समेत पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने जन्माष्टमी पर रील भी शेयर किया। 30 सेकेंड की रील में तेजप्रताप गेरुआ धोती,सफेद कुर्ता और गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आ रहे हैं। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव, संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि मार्च तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अप्रैल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News