दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ 7 फरवरी को रिलीज: सोशल मीडिया पर लिखा- फुल मूवी, नो कट; मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर अधारित – Amritsar News

1
दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ 7 फरवरी को रिलीज:  सोशल मीडिया पर लिखा- फुल मूवी, नो कट; मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर अधारित – Amritsar News

दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ 7 फरवरी को रिलीज: सोशल मीडिया पर लिखा- फुल मूवी, नो कट; मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर अधारित – Amritsar News

दिलजीत दोसांझ की तरफ से सांझा की गई जानकारी।

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई चर्चित फिल्म “पंजाब-95” अगले माह 7 फरवरी को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दिलजीत ने फिल्म के रिलीज की जानकारी के देते हुए लिखा- फुल मूवी, नो कट।

.

इस फिल्म को रिलीज के लिए तकरीबन 1 साल का इंतजार करना पड़ा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने पहले फिल्म में 120 कट्स लगाने की मांग की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। दिलजीत की पोस्ट से साफ हो गया है कि इस फिल्म को अब बिना कट्स के रिलीज किया जा रहा है।

फिल्म मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है और आतंकवाद के दौर को दर्शाती है।

7 दिन पहले फिल्म की रिलीज की जानकारी भी दिलीजत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर सांझा की थी।

कट्स का खालड़ा के परिवार ने किया था विरोध

बीते साल जब इस फिल्म की रिलीज को रोका गया तो जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा ने सेंसर बोर्ड की मांग की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके पति के जीवन पर बनी एक सच्ची बायोपिक है, जिसे उनके परिवार की सहमति से बनाया गया और इसे बिना किसी कट के रिलीज किया जाना चाहिए।

परमजीत कौर खालड़ा ने यह भी बताया था कि लगभग चार साल पहले उनके परिवार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी और निर्देशक हनी त्रेहन को फिल्म बनाने की अनुमति दी थी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दिलजीत दोसांझ को जसवंत सिंह खालड़ा की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था और इस चयन से परिवार पूरी तरह संतुष्ट था।

जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी परमजीत कौर खालड़ा।

उन सिखों की कहानी, जिन्हें फर्जी मुठभेड़ में मारा गया

जसवंत सिंह खालड़ा एक साहसी और समर्पित मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। जिन्होंने 1980 और 1990 के दशक के दौरान पंजाब में सिखों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने खुलासा किया कि उस दौर में हजारों सिख युवाओं को अवैध हिरासत में लिया गया, फर्जी मुठभेड़ों में मार दिया गया और उनके शवों का गुप्त अंतिम संस्कार कर दिया गया।

श्मशान घाटों से फर्जी मुठभेड़ों का लिया था आंकड़ा

खालड़ा ने पंजाब पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही इन गुमशुदगी और हत्याओं को उजागर किया था। उन्होंने उस समय में अमृतसर के श्मशान घाटों का दौरा कर यह जानकारी जुटाई कि वहां 6,000 से अधिक शवों का गुप्त रूप से अंतिम संस्कार किया गया था। यह जानकारी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी साझा की, जिससे भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर सवाल खड़े हुए।

जसवंत सिंह खालड़ा।

परिवार का आरोप- हिरासत में लेकर की हत्या

खालड़ा को सिखों के हकों के लिए लड़ने का खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ा था। परिवार का आरोप है कि 6 सितंबर 1995 को पुलिस ने खालड़ा का उनके घर से अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की। जिसके बाद, जसवंत की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दी और कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News