5 लाख का इनामी गुड्‌डू बमबाज दुबई भागा: दूसरे नाम से कोलकाता में बनवाया पासपोर्ट, खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस और STF से साझा की रिपोर्ट – Prayagraj (Allahabad) News

4
5 लाख का इनामी गुड्‌डू बमबाज दुबई भागा:  दूसरे नाम से कोलकाता में बनवाया पासपोर्ट, खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस और STF से साझा की रिपोर्ट – Prayagraj (Allahabad) News

5 लाख का इनामी गुड्‌डू बमबाज दुबई भागा: दूसरे नाम से कोलकाता में बनवाया पासपोर्ट, खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस और STF से साझा की रिपोर्ट – Prayagraj (Allahabad) News

प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड में प्रदेश भर की जांच एजेंसिया गुड्‌डू बमबाज को तलाशती रहीं लेकिन उसने सभी को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक वह 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की कोलकाता-दुबई फ्लाइट से गया है।

.

जांच में पता चला कि उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट का प्रयोग किया है। यह सूचना केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने UP पुलिस के साथ साझा की है।

उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार चल रहा फरार 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर की हत्या में शामिल गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार चल रहा है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और एसटीएफ कई महीनों तक उसे राजस्थान के अजमेर और ओडिशा के भुवनेश्वर में पनाह लेने की सूचना के बाद तलाशती रही, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

चलती बाइक पर बम बांध लेता है गुड्डू मुस्लिम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “इलाहाबादी गुड्डू अपने स्कूल के दिनों में ही बम बनाना सीख गया था। वो बम बनाने का इतना बड़ा एक्सपर्ट है कि चलती मोटर साइकिल में पीछे बैठकर भी बम बना लेता है। चलती बाइक में बम को सटीक निशाने पर फेंकना भी इसकी खूबी है। उमेश पाल हत्याकांड में इसके बम मारने का तरीका ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ है।

अब गुड्डू बमबाज के बारे में पढ़िए…

2001 में गिरफ्तार हुआ तो अतीक ने जमानत करवाई साल 2001 में एक मुखबिर की टिप पर गोरखपुर पुलिस ने गुड्‌डू मुस्लिम को पटना के बेउर जेल के सामने से गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू जेल में था तब अतीक अहमद ने उसे जमानत पर बाहर निकलवाया था। गुड्डू साल 2001 से अतीक का करीबी था। लेकिन साल 2009 में परवेज टाडा के एनकाउंटर के बाद वो अतीक का खास गुर्गा बन गया था।

उसके एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार रहता था। जेल से छूटने के बाद गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के कहने पर कई वारदातों को अंजाम दिया। हैवी कद काठी वाले गुड्डू के धीरे-धीरे अतीक की गैंग में भी कद बढ़ने लगा। इसे अतीक की गैंग का तुरुप का इक्का माना जाने लगा था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News