बनारस बार एसोसिएशन की नई टीम का शपथ ग्रहण आज: हाईकोर्ट के जज नलिन श्रीवास्तव दिलाएंगे शपथ, 22 दिसंबर को आया था परिणाम – Varanasi News h3>
वाराणसी में अधिवक्ताओं के प्रतिष्ठित संघ दि बनारस बार एसोसिएशन की नई टीम आज शपथ लेगी। बार के सभागार में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। हाईकोर्ट के न्यायाधीश नलिन श्रीवास्तव नई टीम को शपथ दिलाएंगे तो बार-बेंच के संबंध
.
शनिवार को बार एसोसिएशन सभागार में दोपहर 1.00 बजे दि बनारस बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण होगा। इसमें सेंट्रल बार के पदाधिकारियों समेत आसपास की तहसीलों के वकील भी शिरकत करेंगे। बता दें कि बनारस बार का चुनाव 20 दिसंबर को हुआ था और 22 दिसंबर को मतगणना के बाद नई टीम जीतकर आई थी।
संघ के पदाधिकारियों ने न्यायाधीशों, वकीलों और अपने समर्थकों को शपथ ग्रहण का आमंत्रण दिया। इसके अलावा सांसद, विधायक, मंत्री और अन्य कई जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए। आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
1470 वोट पाकर अध्यक्ष बने थे सतीश तिवारी
दि बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष- महामंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद पर भी कड़ा संघर्ष रहा थ।
1470 मत पाकर सतीश कुमार तिवारी अध्यक्ष चुने गए थे, वहीं 1826 मतों से शशांक कुमार श्रीवास्तव महामंत्री और 1293 वोट पाकर कृष्णकांत दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए। आय-व्यय निरीक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण दुबे को 1204, प्रशासन मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह को 1565, पुस्कालय मंत्री जितेंद्र प्रसाद को 1385, कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव को 2428 वोट मिले।
उधर, अजीत ओझा, अखिलेश पाण्डेय, आनंद कुमार, अनुराग द्विवेदी, ध्रुव नारायण पाण्डेय और वीरेंद्र सिंह यादव को 15 वर्ष से अधिक अनुभवी प्रबंध समिति सदस्य बने। वहीं 15 वर्ष से कम के लिए अजय कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार दीक्षित, गौतम कुमार सिंह, कौशलेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप यादव, विजेंद्र सिंह को निर्विरोध चुना गया।
बनारस बार में 3998 वोटों की गिनती
बनारस बार एसोसिएशन में कुल 5367 मतदाताओं का पंजीकरण है। इस चुनाव में 5367 मतदाताओं में से 3998 ने वोट डाले थे। बनारस बार एसोसिएशन के सात पदों पर 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान थे। इस चुनाव में 74.49 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।
बनारस बार की एल्डर्स कमेटी में ये चुनाव अधिकारी
एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशफाक अहमद, वरिष्ठ समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू, संरक्षक सौरभ श्रीवास्तव, पर्वेक्षक राधेश्याम चौबे, राजेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, तारकनाथ गांगुली, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, अमित कुमार मालवीय, धर्मेंद्र कुमार पटेल, अशोक यादव, जयश्री पाठक, पिंकी कुमारी, मनोज कुमार जायसवाल, शाहनवाज अहमद, अजय कुमार सिंह चुनावी प्रक्रिया में शामिल रहे।
बनारस बार के मैदान में ये प्रत्याशी उतरे थे, जिसके बाद नई टीम चुनी गई।