सैफ अली के स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 MM दूर था चाकू, खो सकते थे चलने-फिरने की क्षमता – News4Social

51
सैफ अली के स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 MM दूर था चाकू, खो सकते थे चलने-फिरने की क्षमता – News4Social


सैफ अली के स्पाइनल कॉर्ड से सिर्फ 2 MM दूर था चाकू, खो सकते थे चलने-फिरने की क्षमता – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान।

गुरुवार की रात सैफ अली खान के लिए काफी मुश्किलों से भरी रही। एक्टर पर चाकू से हमला हुआ है। इस हमले में सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से वार किया गया। ये हादसा घर पर ही हुआ। एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुस आया और एक्टर के साथ ही उनकी मेड पर भी अटैक किया। गंभीर रूप से घायल एक्टर को बेटे इब्राहिम आटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में शुरू हुआ। बीते दिन एक्टर की सर्जरी की गई। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उनकी हालत पर अस्पताल प्रशासन ने हेल्थ अपडेट साझा किया है। डॉक्टर की टीम ने बताया कि वो किस हालत में अस्पताल पहुंचे थे और अब उनकी हालत कैसी है। 

सर्जरी के बाद अब कैसी है सैफ की हालत

मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी हुई और उनके शरीर से चाकू का धारदार हिस्सा निकाला गया है। अगर वह थोड़ा और अंदर तक गया होता तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था। इससे पैरालिसिस का भी खतरा बना था, जिससे एक्टर चलने-फिरने की क्षमता खो सकते थे। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइन कॉर्ड से सिर्फ 2 मिलीमीटर की ही दूरी पर चाकू से वार किया गया था। ऐसे में अगर चाकू थोड़ा और अंदर तक गया होता तो स्लाइन फ्लूइड लीक होने की संभावना बढ़ जाती और ऐसे में सैफ अली खान की जान पर बन आती। इसका असर फिर उनके शरीर पर काफी गहरा हो सकता था।

यहां देखें वीडियो

स्पेशल रूम में किया गया शिफ्ट

अब सैफ अली खान को स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है। वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं, आज उन्हें चलाया भी गया। अभी भी उनके पास किसी का भी आना-जाना मना है। वो पूरी तरह से डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। फिलहाल अब खतरा टल चुका है। डॉक्टर्स ने उनकी तारीफ की है और कहा कि उन्होंने वो जिस हालत में अस्पताल पहुंचे थे वो काफी गंभीर थी, लेकिन इसके बावजूद एक्टर अपने पैरों पर चलकर अंदर आए और उन्होंने पूरी तरह इलाज के दौरान कॉपरेट किया। फिलहाल वो इलाज से खुश हैं और स्पीडी रिकवरी में उनमें दिख रही है। शुरुआती इलाज के दौरान ही 35 लाख की रकम ली गई है, जो कि अलग-अलग सर्जरी में लगी है। एक्टर की एक से ज्यादा सर्जरी भी की गई हैं। 

पुलिस की कार्रवाई जारी

बता दें, इस मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। गिरफ्तारी से पहले संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखा था। मुंबई पुलिस की एक टीम अभी मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के निवास स्थान पर जांच कर रही है। घटना के बाद जो सिक्योरिटी गार्ड अपार्टमेंट में थे उन्हें अभी के लिए हटा दिया गया है और कुछ नए गार्ड्स लगाए गए हैं।

Latest Bollywood News