Bihar: भाजपा ने कहा- लोकसभा में चंद सीट जीत कर बौखला गए कांग्रेसी, नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के सीएम h3>
{“_id”:”6788f660f96acd09a208db00″,”slug”:”bihar-bjp-leader-shahnawaz-hussain-targets-congress-and-aap-cm-nitish-kumar-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: भाजपा ने कहा- लोकसभा में चंद सीट जीत कर बौखला गए कांग्रेसी, नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के सीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुपौल भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन। – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ाई वाले बयान को बौखलाहट बताया है। गुरुवार को सुपौल जिला मुख्यालय स्थित भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लोकसभा में चंद सीटें ज्यादा जीत लेने के बाद कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने उनके नशे को चूर करते हुए भाजपा को बहुमत दिया है। अब दिल्ली में भी भाजपा जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाएगी और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का चौका लगेगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं। केजरीवाल पहले भी आम आदमी नहीं थे, वह आयकर विभाग के गैजेटेड ऑफिसर थे और पत्नी भी ऑफिसर थी। कुर्ता और मफलर पहन कर खांसते हुए सत्ता में आए। आज पूरी दिल्ली खांस रही है और उनकी खांसी ठीक हो गई। उन्होंने कहा था कि मकान नही लेंगे, लेकिन शीशमहल बनवाया। टॉयलेट शीट पर सोने का पानी चढ़ा था। स्वीमिंग टब और जिम बनवाया। दिल्ली में यमुना का बुरा हाल है। दिल्ली की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी।
वहीं शाहनवाज हुसैन ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के मैथिल ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी को पूर्ण रूप से उनका निजी बयान करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पहले ही पूनावाला के बयान का खंडन किया है। पार्टी इसको लेकर कार्रवाई कर रही है। भाजपा मैथिल ब्राह्मणों का पूरा सम्मान करती है।
राजनीति न करे विपक्ष, कार्रवाई कर रही है सरकार
उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के परिवार से उनका निजी संबंध है। कुछ अपराधी चोरी की नीयत से उनके घर घुसे थे और परिवार के लोगों पर हमला भी किया। यह दुखद घटना है। इस पर विपक्ष ओछी राजनीति न करे। सरकार और एजेंसियां मामले में जांच कर जरुरी कार्रवाई में जुटी है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हुं।
लालू के निधन के बाद पार्टी और परिवार का बिखरना तय
उन्होंने बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के डीके वाले बयान पर कहा कि वे मुद्दा विहीन हो गए हैं और कुछ भी बोलते हैं। उनके परिवार में ही सब कुछ ठीक नही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है। केन्द्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है। इससे वे बौखला गए हैं। 2025 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी। लालू परिवार का एक सदस्य कभी सीएम के स्वागत की बात करता है, दूसरा नकारता है और तीसरा विचार करने की बात कहता है। वास्तव में ये लोग चाहते हैं कि इसी बहाने उनके यहां दो-चार लोग आएं। राजद के नेताओं की भाषा से प्रतीत होता है कि लालू यादव के निधन के बाद इस परिवार का बिखरना तय है।
सुपौल के लिए विशेष होगा वर्ष 2025
उन्होंने कहा कि यहां के विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव विकास के एक सूत्री एजेंेडे पर काम कर रहे हैं। सुपौल और बिहार के लिए वर्ष 2025 विशेष होने वाला है। खास तौर पर रेल और रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सुपौल में निर्माणाधीन सभी रेल परियोजनाएं पूरी होने के साथ ही ट्रेनों की संख्या और रेल सुविधाओं में विकास दिखेगा। केन्द्रीय रेल मंत्री ने इसका आश्वासन दिया है। 15 वर्षों तक सुपौल से रेलवे के मामले में जो बेइमानी हुई है, वह सब दुरूस्त होगा।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews