नशे ने उजाड़ा घर: पंजाब में ओवरडोज से दो बच्चों का पिता की मौत, गांव में 14-15 साल के बच्चे भी आदी h3>
{“_id”:”678653f26f2e1423a104e3f4″,”slug”:”father-of-two-children-dies-of-drug-overdose-in-khadoor-sahib-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नशे ने उजाड़ा घर: पंजाब में ओवरडोज से दो बच्चों का पिता की मौत, गांव में 14-15 साल के बच्चे भी आदी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Dead body demo – फोटो : istock
विस्तार
पंजाब में नशे की ओवरडोज से एक और मां का बेटा और एक पत्नी का सुहाग उजड़ गया। वहीं दो बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। पंजाब के खडूर साहिब में नशे की ओवरडोज से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सभरा के जगरूप सिंह उर्फ जग्गा के तौर पर हुई है। परिजनों का आरोप है कि गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जगरूप सिंह दो बच्चों का पिता था। जगरूप गुजरात में नौकरी करता था। लोहड़ी पर परिवार से मिलने के लिए तीन महीने बाद घर आया था।
Trending Videos
शिंगारा सिंह ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा जगरूप सिंह जग्गा के दो बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि जगरूप सिंह जग्गा दो साल से नशे का आदी हो गया था। परिवार ने उसे गुजरात की निजी कंपनी में काम पर भेज दिया था। करीब तीन माह बाद वह लोहड़ी के मौके पर परिवार को मिलने आया था।
गुजरात लौटने के तैयारी कर रहा था जग्गा
मंगलवार को वह वापस गुजरात वापस लौटने की तैयारी कर रहा था, तभी जग्गा को उसके कुछ दोस्तों ने फोन करके घर से बाहर बुलाया। करीब चार घंटे बाद जग्गा घर वापस लौटा और बेहोश होने लगा, उसने अपने माता-पिता को बताया कि उसके दोस्तों ने उसे जबरदस्ती नशे का इंजेक्शन लगाया है। जग्गा की मां परमजीत कौर ने बताया कि हालत बिगड़ती देख वे उसे डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।
14 से 15 साल के बच्चे भी नशे के आदी
गांव निवासी केवल सिंह, बलकार सिंह, मिहर सिंह, निरंजन सिंह, बिंदर कौर हरनाम कौर ने बताया कि गांव में 14- 15 वर्षीय बच्चे भी नशे के आदी हो गए हैं, जिससे आए दिन नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। गौरतलब है कि इसी गली से संबंधित अर्शदीप सिंह नामक युवक की नशे के इंजेक्शन से मौत हो गई थी। डीएसपी गुरकिरपाल सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews