आजमगढ़ में बुधवार को भी जारी रहेगा शीतलहर का कहर: आसमान में छाए रहेंगे काले बादल, 16 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में देर रात सड़क पर कुछ इस तरह नजर आई गाड़ियां।
आजमगढ़ में बुधवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। जिले में रविवार शाम से शुरू हुई बारिश का असर मंगलवार को सुबह से ही आसमान में दिखा। सुबह से ही आसमान में काले बादल और घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जिले म
.
इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा। जिले में सर्दी और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के डीएम नवनीत सिंह चाहल ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इसका सर्कुलर भी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया जिससे सर्दी के मौसम में स्कूल आने वाले बच्चों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। बारिश होने और कोहरे के कारण गलन बढ़ गई है। जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होता दिख रहा है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन-चार दिनों तक जिले में मौसम बदला रहेगा। और बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को लाइट जला कर सड़कों पर चलना पड़ा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9°C तक पहुंच गया है। हालांकि सुबह कोहरा छाया रहा। आने वाले तीन दिनों में तापमान 7°C तक गिरने की संभावना है। इसके साथ ही, तेज हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा।
आजमगढ़ में कोहरे से होकर गुजराती रोडवेज की बस।
कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी
जिले में सर्दी और कोहरे का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही जिले में घना कोहरा पड़ रहा है। यही कारण है कि लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी और कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ी।
आजमगढ़ में कोहरे के कारण कम हुई विजिबिलिटी।
विसिबिलिटी में कमी के कारण यातायात प्रभावित हुआ।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सुबह और रात को कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर खास सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की नसीहत दी जा रही है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति किसी हादसे का शिकार ना हो।