दो गैंग आमने सामने: आपसी रंजिश में फिर हुई फायरिंग, तीन दिन पहले भी हांसलसर में भी घर में घुसकर की थी फायरिंग, ब्लेकिया गैंग कर रही है लगातार – Jhunjhunu News

3
दो गैंग आमने सामने:  आपसी रंजिश में फिर हुई फायरिंग, तीन दिन पहले भी हांसलसर में भी घर में घुसकर की थी फायरिंग, ब्लेकिया गैंग कर रही है लगातार – Jhunjhunu News

दो गैंग आमने सामने: आपसी रंजिश में फिर हुई फायरिंग, तीन दिन पहले भी हांसलसर में भी घर में घुसकर की थी फायरिंग, ब्लेकिया गैंग कर रही है लगातार – Jhunjhunu News

गुढ़ागौडज़ी थाना इलाके के बड़ की ढाणी में बदमशों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद घर में दहशत हो गई। वारदात रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। सूचना पर गुढ़ागौडज़ी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को करीब 30 राउंड फायरिंग की सबूत मिले

.

ब्लेकिया गैंग के लक्की गुर्जर ने ली बढ़ कि ढाणी में हुई फायरिंग जिम्मेदारी

गुढ़ा थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि रात करीब चार बजे सूचना मिली थी कि बड़ की ढाणी में फायरिंग हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो घर पर फायरिंग करने के निशान थे। मकान और आसपास के क्षेत्र में करीब 25 से अधिक निशान चिन्हित किए गए हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर घर के सामने एक जीप आकर रूकी, उसमें सवार पांच सात लोगों ने जोर से जोर से आवाज लगानी शुरू की। इसके बाद फायरिंग की आवाज आने लगी हैं। लगातार फायरिंग करते रहे। इससे गांव में दहशत हो गई, परिवार के सभी एक ही कमरे में बंद हो गए। कितनी गाडिय़ा थी, यह पता नहीं हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ले रही घटना की जानकारी

वारदात के तुरंत बाद ही गुढ़ा थाने में सूचना दे दी गई। सूचना के बाद थानाधिकारी राममोहर ठोलिया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया। थानाधिाकरी ने बताया कि फायरिंग करीब 30 राउंड की गई है। घर की दीवारों पर निशान मिले हैं। दीवारों पर 25 निशान मिले हैं। कुछ हवाई फायर भी किए गए हैं। परिवार के लोगों ने हेमंत मान और उसके साथियों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया हैं। हेमंत मान और उसके साथियों ने तीन दिन पर हांसलसर गांव में भी फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसके बाद आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। उनका पीछा किया जा रहा हैं।

गोली लगी जगह दिखाता रामसिंह

घटना के बाद लक्की शूटर ने इंस्टाग्राम पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा हैं कि ब्लेकिया गैंग खेतड़ी, रोहित महला गुढ़ा के घर आज जो गोलियां चली हैं, वो सब मैंने चलवाई है। मैं स्वयं इसकी जिम्मेदारी ले रहा हूं। यह तो अभी ट्रेलर हैं, फिल्म तो अभी बाकी हैं। जिस दिन आमना सामना हो गया। उस दिन पता चल जाएगा, हम कौन हैं और अपने छोटे भाई हेमंत मान पर बात आई तो कुत्ते तक मारने की क्षमता रखते हैं। इस पोस्ट को करीब एक घंटे बाइ डिलीट कर दिया गया।

घर पर आग लगाने की बात पर हुई फायरिंग

बताया जा रहा है कि 16 नवम्बर 2024 रोहित महला आदित्य मीणा और इसके साथियों ने मिलकर हेमंत के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुढ़ा गौडज़ी थाने में मामले दर्ज करवाए गए थे। उसकी बात का बदला लेने के लिए हेमंत मान ने अपने साथियों के साथ तीन दिन पहले आदित्य मीणा और आज रात को रोहित महला के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आदित्य मीणा, रोहित महला ये सभी गब्बर गैंग के सदस्य हैं। वहीं हेमंत मान और लक्की गुर्जर खेतड़ी ब्लेकिया गैंग के सदस्य हैं।

16 नवम्बर को हुई आगजनी की घटना बनी रंजिश का कारण

गब्बर गैंग और ब्लेकिया गैंग

दोनों गैंग में करीब दो साल से विवाद चल रहा है।

विवाद की शुुरूआत सट्टे के रुपयों को लेकर हुई थी। ब्लेकिया गैंग का हिमांशु क्रिकेट का सट्टे का काम करता था। सट्टे की रकम हारने के बाद भी रुपए नहीं देने पर हिमांशु पर दबाव बनाया। इस कारण रंजिश हो गई। उसे सबक सिखाने के लिए संदीप उर्फ बुलिया ने झुंझुनूं की गब्बर गैंग से जुड़े बदमाशों की मदद लेकर हिमांशु को डराने की कोशिश की। बदमाशों ने हिमांशु को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इससे झगड़ा बढ़ गया।

ये बदमाश पुलिस की गाड़ी पर भी कर चुके है हमला

पुलिस जीप को मारी थी टक्कर, 2 सिपाही भी हुए थे घायल

रामसिंह ने बताया कि लेनदेन को लेकर रंजिश हो गई। पुरानी रंजिश को लेकर हेमंत मान और ब्लैकिया गैंग से जुड़े बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। रात भर परिवार के लोग फायरिंग के कारण दहशत में रहे। इलाखर के हेमंत मान ने हांसलसर में कुआं बंटाई पर ले रखा है। करीब दो महीने पहले 16 नवंबर को हांसलसर के रोहित महला व आदित्य मीना ने साथियों के साथ हेमंत मान के घर आकर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और कड़बी के पुळों व गाड़ियों में भी आग लगा दी थी। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज कराए गए थे। पुलिस की गाड़ी को भी मारी थी टक्कर : 16 नवंबर की घटना में शामिल बदमाशों के नंगली गुजरान के जोहड़ में छुपे होने की सूचना मिलने पर गुढ़ा पुलिस व सुलताना पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी थी। तब आदित्य मीणा व उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस नंगली गुजरान में पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो कांस्टेबल घायल हुए थे। आदित्य मीणा सहित सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गब्बर गैंग पर हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर फायरिंग आदि धाराओं में कई मामले दर्ज है। इसी तरह पर ब्लैकिया गैंग पर भी हत्या, हत्या के प्रयास, फायरिंग आदि संगीन धाराओं में मामले दर्ज है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News