विकास कार्य नहीं होने पर जिपं अध्यक्ष निकाल रही पदयात्रा: बोलीं- नाली निर्माण के लिए ढाई लाख स्वीकृत किए, क्षेत्रीय नेताओं ने लगाया अड़ंगा – Vidisha News

3
विकास कार्य नहीं होने पर जिपं अध्यक्ष निकाल रही पदयात्रा:  बोलीं- नाली निर्माण के लिए ढाई लाख स्वीकृत किए, क्षेत्रीय नेताओं ने लगाया अड़ंगा – Vidisha News

विकास कार्य नहीं होने पर जिपं अध्यक्ष निकाल रही पदयात्रा: बोलीं- नाली निर्माण के लिए ढाई लाख स्वीकृत किए, क्षेत्रीय नेताओं ने लगाया अड़ंगा – Vidisha News

मामले में सांसद प्रतिनिधि और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति कैलाश रघुवंशी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

विदिशा में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी विकास कार्यों के लिए मंगलवार को पदयात्रा निकाल रही है। मामला जिले के सोंठिया और मेहगांव की नालियों का है, जहां जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेहगांव के हनुमान मंदिर जाने वाले सैकड़ों

.

इस समस्या को लेकर 19 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष, सीईओ और सांसद प्रतिनिधि ने मौका मुआयना किया था। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ को 7 दिन में समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कार्य स्वीकृत नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने विदिशा से मेहगांव मंदिर तक पदयात्रा कर विरोध करने का निर्णय लिया है।

ढाई लाख स्वीकृत किए, क्षेत्रीय नेताओं ने लगाया अड़ंगा

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने नाली निर्माण के लिए ढाई लाख रुपए की स्वीकृति देकर काम शुरू करवाया था। लेकिन, क्षेत्रीय नेताओं द्वारा अड़ंगा लगाने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पाया। शनिवार को जब गीता रघुवंशी बालाजी धाम मेहगांव मंदिर में आरती के लिए पहुंचीं, तो श्रद्धालुओं ने फिर से यह समस्या उनके सामने रखी। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को विदिशा से मेहगांव मंदिर तक पदयात्रा कर विरोध जताने का निर्णय लिया। ग्रामीणों के साथ उनकी यह यात्रा आज दोपहर 2:30 बजे से निकलेगी।

सांसद प्रतिनिधि ने जारी किया वीडियो

मामले में सांसद प्रतिनिधि और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति कैलाश रघुवंशी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं पर काम नहीं होने देने का आरोप लगाया है।

वीडियो में उन्होंने कहा-

“करीब एक माह पहले अध्यक्ष और सीईओ ने सड़क का निरीक्षण कर नाली निर्माण के लिए जिला पंचायत से राशि भी मंजूर कर दी थी। पर कुछ क्षेत्रीय नेताओं के दखल के कारण यह कार्य नहीं हो सका। इसलिए उन्हें मजबूर और दुखी मन से मेहगांव स्थित बालाजी धाम तक पदयात्रा करना पड़ रही है। ताकि, भगवान बालाजी धाम सरकार ऐसे नेताओं को एवं अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करें ।

QuoteImage

BJP जिला अध्यक्ष बोले- जिपं अध्यक्ष से करेंगे बात

इस मामले नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नही है। वह इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी से बात करेंगे ।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News