खडूर साहिब में वारदात: आढ़ती की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद दोनों शूटर गिरफ्तार h3>
{“_id”:”678489b604d24ecf890c86ba”,”slug”:”arhatiya-shot-dead-in-khadur-sahib-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खडूर साहिब में वारदात: आढ़ती की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या, मुठभेड़ के बाद दोनों शूटर गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
मृतक – फोटो : फाइल
विस्तार
खडूर साहिब के कस्बा हरिके में आढ़त पर बैठे आढ़ती राम गोपाल की बाइक सवारों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार शूटरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन हरिके पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक शूटर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे की भागते समय टांग टूट गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर दासूवाल ने ली है।
Trending Videos
जिले के कस्बा हरिके पत्तन निवासी आढ़ती राम गोपाल रविवार की सुबह 9:30 बजे धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो शूटर उसके पास आए व उसके ऊपर फायर कर दिया और भाग गए। गंभीर रूप से घायल राम गोपाल को लोग निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं गोली चलने की सूचना के बाद सतर्क हुई पुलिस ने आरोपियों का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने आठ राउंड फायर किए। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश जसप्रीत सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा शूटर साहिबप्रीत सिंह भागने लगा तो किसी चीज में उलझकर गिर गया और उसका पैर टूट गया। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। उनका तीसरा साथी गांव जोणेके टी प्वाइंट पर कार में उनका इंतजार कर रहा था जो दोनों की गिरफ्तारी की खबर सुनकर भाग गया। डीएसपी (आई) रजिंदर सिंह मिनहास ने बताया कि दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद मामले की अगली जांच की जा रही है। मौके से दो पिस्तौल, 13 कारतूस, हत्याकांड में प्रयोग बाइक के अलावा आई-20 कार बरामद की जा चुकी है।
प्रभ दासूवाल ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्याकांड के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। लिखा कि रामगोपाल की हत्या उसने करवाई है। गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने लिखा कि राम गोपाल आतंकी लखबीर सिंह लंडा का खास बंदा था। यह लोग मिलकर काम करते थे। उक्त आढ़ती की हत्या कर उन्होंने अपने भाई सरपंच गुरदीप की हत्या का बदला लिया है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews