दिग्विजय बोले- माधवराव सिंधिया को मैं कांग्रेस में लाया: सिंधिया के टारगेट वाले बयान पर कहा- ज्योतिरादित्य बच्चे हैं – Bhopal News h3>
मप्र में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से मिले 52 किलो सोना और करोड़ों की नगदी के मामले पर पक्ष-विपक्ष में वार-पलटवार हो रहा है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, कमलनाथ जी की सरकार में गोविंद सिंह राजपूत को परि
.
दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते? ये कोई नई बात है क्या? दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है, मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते-करते। मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। आज भी मिलता हूं तो मैं प्रणाम ही करता हूं। जिसकी विचारधारा जो हो, वह उसी आधार पर अपनी लाइन खींचे। मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है। वो मेरा टारगेट है।
दिग्गी बोले- मैं माधवराव को कांग्रेस में लाया, ज्योतिरादित्य बच्चे हैं सिंधिया के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा- मैं और अर्जुन सिंह हम लोग ही माधवराव सिंधिया को सन् 1979 और 80 में कांग्रेस में लाए थे। संजय गांधी, इंदिरा जी से मिलवाया था। माधव राव महाराज के समय उनको जो भी सम्मान मिला, केन्द्र में मंत्री बने, पार्टी में महामंत्री बने। उनको पूरी इज्जत दी वो कांग्रेस ने दी। मेरा उनसे कोई विवाद न कभी था न कभी रहा। क्योंकि, उनको कांग्रेस में लाया था। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्चे हैं।
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा था पत्र परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा के दौरान मिली नकदी, सोना और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज के बाद दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था।
पत्र में दिग्विजय सिंह कहा था- ‘सौरभ शर्मा नाम के जिस पूर्व आरक्षक पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है, उसे सागर निवासी पूर्व परिवहन मंत्री का सीधा संरक्षण प्राप्त था। मुझे जानकारी मिली है कि सौरभ शर्मा पूर्व परिवहन मंत्री के परिवार के सदस्य की तरह बंगले पर बैठता था। जहां वकील साहब के नाम से मशहूर संजय श्रीवास्तव के साथ बैठकर पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग के करोड़ों रुपए के लेन-देन का हिसाब किताब रखता था।’
पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां 17 घंटे चली थी रेड
भोपाल में लोकायुक्त की रेड के दौरान आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकाने से चांदी की 200 सिल्लियां मिली थी। ये सिल्लियां उसने अपने ऑफिस में जमीन के अंदर गाड़ रखी थी।
सौरभ शर्मा ने जयपुरिया स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर अपना ऑफिस बना रखा है। यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। जिस पर दो टाइल्स रखे थे और इसके ऊपर कार्पेट बिछा रखा था।
लोकायुक्त की टीम ने कार्पेट को हटाने बाद टाइल्स चेक किए। यह टाइल्स बजाने पर अंदर से खोखले होने जैसा साउंड कर रहे थे। जब इन्हें हटाया गया तो अंदर प्लास्टिक के 5 बोरे और झोले मिले। इनमें चांदी की 200 सिल्लियां रखी थी। जिनका वजन दो सौ किलो ग्राम है।
इसी ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं। ज्यादातर दस्तावेज प्रॉपर्टी संबंधी हैं। जिसमें एग्रीमेंट सहित बैंक पासबुक, चेक और वसीयत नामे मौजूद हैं। बाद में अलग- अलग जगह कार्रवाई के दौरान कई जगह प्रॉपर्टी और करोड़ों रुपए जब्त हुए थे।
यह खबर भी पढ़ें…
दिग्विजय बोले-गोविंद राजपूत को परिवहन विभाग देने का दबाव था:कहा-वजह सिंधिया जी बता सकते हैं; पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा केस की जांच ईडी-आईटी करे
कमलनाथ सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन और राजस्व विभाग देने का दबाव था। इन विभागों को लेकर इतना दबाव क्यों बनाया गया था, यह तो सिंधिया जी ही बता सकते हैं।
ये आरोप मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भोपाल में लगाया है। उन्होंने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां हुई छापेमारी में मिले कैश, गोल्ड और अन्य संपत्तियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने इस केस से लोकायुक्त को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा- केस की जांच ईडी और आयकर विभाग को सौंपी जानी चाहिए
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सौरभ शर्मा मामले की जांच ईडी-आईटी विभाग से कराने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतिगत लड़ाई लड़ी है। चेक बैरियर भी हमने बंद किए थे। हम हर स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।
आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व कॉन्स्टेबल की डायरी:सालभर में 100 करोड़ का लेनदेन; 52 जिलों के RTO के नाम-नंबर भी मिले
7 साल में करोड़पति बने कॉन्स्टेबल की इनसाइड स्टोरी:मंत्री-अफसरों की मिलीभगत से खड़ी की करोड़ों की काली कमाई; 23 चेकपोस्ट का कैश संभालता था
जमीन में गाड़ रखी थी 2 क्विंटल चांदी:भोपाल में टाइल्स उखाड़कर निकाली 200 सिल्लियां; पूर्व आरटीओ आरक्षक के यहां 17 घंटे चली रेड