स्पॉटलाइट- क्या कनाडा का पीएम बनेगा एक हिंदू: संसद के बाहर लहराया था भगवा झंडा, खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने वाले चंद्र आर्य कौन

11
स्पॉटलाइट- क्या कनाडा का पीएम बनेगा एक हिंदू:  संसद के बाहर लहराया था भगवा झंडा, खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने वाले चंद्र आर्य कौन

स्पॉटलाइट- क्या कनाडा का पीएम बनेगा एक हिंदू: संसद के बाहर लहराया था भगवा झंडा, खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने वाले चंद्र आर्य कौन

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के पीएम पद से इस्तीफे के बाद सत्ताधारी लिबरल पार्टी में नया लीडर चुनने का काम शुरू हो गया है। तो क्या ट्रूडो की विदाई के बाद पहली बार कनाडा को कोई हिंदू प्रधानमंत्री मिलेगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि पीएम पद की रेस में भारतीय मूल

.

चंद्र आर्य ने 9 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया। कभी जस्टिन ट्रूडो के खास माने जाने वाले चंद्र आज उनके कट्टर विरोधी हैं। आखिर कौन हैं भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य और कनाडा में हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वाले चंद्र का खालिस्तान को लेकर क्या पक्ष है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो।