मछली औ मुर्गी पालन के लिए किसानों को 1.61 लाख रुपये तक केसीसी लोन : रामकृष्ण

3
मछली औ मुर्गी पालन के लिए किसानों को 1.61 लाख रुपये तक केसीसी लोन : रामकृष्ण

मछली औ मुर्गी पालन के लिए किसानों को 1.61 लाख रुपये तक केसीसी लोन : रामकृष्ण

-भारत सरकार सहकारिता विभाग के केंद्रीय अवर सचिव ने सहकारी समितियों का किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 Oct 2024 02:11 PM
share Share

भारत सरकार सहकारिता विभाग के केंद्रीय अवर सचिव कुमार राम कृष्ण ने सोमवार को सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेलागंज प्रखंड के गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण व शिक्षण स्वावलंबी लि. का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जीविका दीदियों को स्वरोजगार से जुड़ने और स्वावलंबी बनने पर जोर देते हुए कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन, पशुपालन आदि के लिए किसानों को एक लाख साठ हजार रुपये तक केसीसी लोन देने का प्रावधान है। इसका लाभ जीविका दीदियों को भी लेना चाहिए। निरीक्षण के दौरान गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण स्वावलंबी लि. में जीविका दीदी ने अपने क्रियाकलाप के बारे में उन्हें जानकारी दी। बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, टेलरिंग, बैंकिंग, जीविका दीदी रसोई आदि कार्यों के बारे में बताया। अवर सचिव ने प्रश्न पूछा कि जीविका समिति के जुड़ने के बाद जीविका दीदी और उनसे जुड़े अन्य लोगों के जीवन में क्या आर्थिक बदलाव आया है। सभी उपस्थित जीविका दीदियों ने बताया कि हमलोगों को वर्तमान में प्रति महीने पांच से दस हजार रुपये की आय होती है।

घुठिया पैक्स में चलाये जा रहे कार्यों का लिया जायजा

अवर सचिव कुमार राम कृष्ण ने सर्किट हाउस में सहकारिता के सदस्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भारत सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सहकारी समितियों को मल्टीपरपस सोसाइटी के रूप में निबंधित करने एवं कार्य करने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी गई। मगध डेयरी के प्रबंध निदेशक से डेयरी समितियों से अधिक से अधिक दुग्ध उत्पादको को जोड़ने के लिए कहा गया जिससे गामीण जनो का जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने बताया कि पैक्स को अत्याधुनिक बनाने कके लिए पहल तेज कर दिया गया है। इसके बाद अवर सचिव ने नगर प्रखंड के घुठिया पैक्स गए तथा वहां किये जा रहे कार्यों का निरिक्षण किया। घुठिया पैक्स में चलाये जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर पैक्स कम्प्युटराइजेशन एवं पैक्स में बने एक हजार एमटी क्षमता के गोदाम के कार्य की सराहना की। पैक्स प्रब्रधक को भारत सरकार द्वारा एससीडी ,नाबार्ड के माध्यम से एक प्रतिशत ब्याज दर पर दिये जा रहे श्रण का लाभ देकर समिति में व्यवयाय विकास करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर मगध प्रमंडल गया के संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण) निकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अक्षय कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News