सालभर में ढाई दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम किए गए सील

2
सालभर में ढाई दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम किए गए सील

सालभर में ढाई दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम किए गए सील

सीतामढ़ी में लगातार फर्जी नर्सिंग होम और क्लिनिक पर कार्रवाई के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही है। हाल ही में एक प्रसव पीड़िता की मौत के बाद हंगामा हुआ, जिसके बाद प्रशासन ने कई फर्जी क्लीनिक को सील किया।…

सीतामढ़ी। लगातार फर्जी नर्सिंग होम व क्लिनिक सील होने के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। धड़ल्ले अवैध नर्सिंग होम व क्लिनिक, जांच घर व अलट्रासाउंड का संचालन हो रहा है। जिसे कोई देखने वाला नहीं है। मामला तब फंसता जब कोई अनहोनी हो जाती है। फर्जी नर्सिंग होम के बहकावे में फंसे रोगी के परिजन जब हंगामा करते हैं। बीते दिन जब सदर अस्पताल से ठीक सटे एक प्रसव पीड़िता का अवैध रुप से सिजेरियन किया गया। प्रसव पीड़िता की मौत के बाद बवाल मचा तो डीएम रिची पांडेय के द्वारा संज्ञान लिया गया। सिविल सर्जन के नेतृत्व में डुमरा सीएचसी प्रभारी के द्वारा फर्जी क्लीनिक सील किया गया। वहीं जिला मुख्यालय डुमरा के कुमार चौक पर मौत के बाद जब हंगामा हुआ था तो डीएम के निर्देश पर फर्जी अस्पताल सील किए गए थे।

हाल में परिहार में चार फर्जी क्लीनिक व जांच घर किए गए सील:

सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह परिहार डॉ.कादिर पोली क्लीनिक कनवां बाजार, परिहार क्लीनिक परिहार,परिहार चाइल्ड केयर परिहार व आयुष जांच घर सील किए गए थे।

अनुश्रवण समिति की बैठक में उठ चुका है मामला: फर्जी क्लीनिक में घटना का माामला बढ़ने पर कई बार जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में मामला उठ चुका है। बीते जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में फर्जी नर्सिंग होम व क्लिनिक का मामला उठा तो प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में छापेमारी की गयी थी। जिससे शहर में छापेमारी शुरु होते ही हड़कंप मच गया था। जहां जांच के दौरान नर्सिंग होम कई संचलानों के द्वारा संबधित कागतजात व वैद्य प्रमाणक नहीं प्रस्तुत किए जाने के कारण सील किया गया था। सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सालभर में ढ़ाई दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम व क्लिनिक, जांच घर व अल्ट्रासाउंड सील किए गए हैं। एफआईआर दर्ज कराया गया। नर्सिंग होम संचालन, फर्जी चिकित्सक व कर्मी को जेल भेजा गया। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

जहां कार्रवाई हुई वहां घटी घटना: सदर अस्पताल के समीप जिस क्लीनिक को सील किया गया। उक्त क्लीनिक कई बार सील किया जा चुका है। कई बार घटना घटी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सील करने के बाद पुन: क्लीनिक का संचालन शुरु होने से परेशानी फिर बढ़ गयी। उसी तरह सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित बाईपास रोड सुरसंड स्थित मां जानकी अस्पताल को नौ अक्टूबर 2023 को सील किया गया था। एफआईआर दर्ज करवाकर संचालक व चिकित्सक को जेल भेजा गया था। फिर वहीं फरवरी माह में एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन टेबल पर ही प्रसूता की मौत होने पर तोड़फोड़ किया गया। मृतक के परिजनों ने जब सड़क पर उतरकर बवाल किया तो आनन-फानन में स्वास्थ्य प्रशासन ने कथित चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा कर नर्सिंग होम को स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस की मदद से सील किया।

चाईल्ड केयर मेटररीटी हास्पीटल किया गया सील: शहर के कारगिल चौक स्थित चाईलड केयर मेटररीटी हॉस्पिटल को बीते 14 सिम्बर 2023 को सील किया गया। इससे पूर्व शहर में नाहर चौक का भगवती नर्सिग होम, अस्पताल रोड का एम्स हॉस्पीटल, मां जनक नंदनी, अम्बिका आदि सील किए जा चुके हैं।

30 से अधिक फर्जी स्वास्थ्य संस्थान किए जा चुके सील: प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर ने बताया रेकर्ड के अनुसार बीते एक वर्ष के अन्दर डीएम के आदेश पर 30 से अधिक फर्जी नर्सिंग होम, जांच घर व अल्ट्रासाउण्ड सील कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया गया है। इसके बावजूद भी फर्जी नर्सिंग होम पर अंकुश नहीं लग पा रही है। जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में भी फर्जी नर्सिंग होम का मामल उठ चुका है। जिसके विरुद्ध गठित टीम के द्वारा अनवरत अभियान चलाकर कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।

दो अवैध अल्ट्रासाउंट किए जा चुके सील: सीएस ने कहा कि बीते अगस्त माह में नानपुर प्रखंड में अवैध रुप से संचालित हो रहे भवानी अल्ट्रासाउंड सेंटर महुआगाछी एवं बोखड़ा प्रखंड के मां भवानी अल्ट्रासाउंड सेंटर बोखड़ा चौक को सील किया गया है। साथ ही इसी माह में पुपरी में सघन छापेमारी कर तीन फर्जी नर्सिंग होम व चिकिम्सक व कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

शिकायत पर त्वरित होती कार्रवाई: सिविल सर्जन ने कहा कि सभी प्रखंड के प्रभारियों को फर्जी स्वास्थ्य संस्थान के विरुद्ध सघन छापेमारी चलाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावे कही से शिकायत मिलने पर प्रतिवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसमें आमलोगों को भी सचेत रहने की जरुरत है।

इन नर्सिंग होम पर हो चुकी कार्रवाई

सीएम कार्यालय के रेकर्ड के अनुसार मेजरगंज में डॉ.राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा का क्लिनिक, रीगा का महावीर पॉली क्लिनिक, पुपरी का बाला जी सेवा संस्थान, मां मनसा क्लिनिकश् बथनाहा का डॉ.शिवजी महतो मैवी बाजार, डॉ.धीरज कुमार मैवी बाजार, बाजपट्टी का भवानी हॉस्पीटल मधुबन बाजार, रुन्नीसैदपुर का महावीर नर्सिंग होम, शुभ शिवम हॉस्पीटल, आदर्श नर्सिंग होम व गणपति नर्सिंग होम, सोनबरसा का राम चन्द्र स्वा. सेवा केन्द्र भुतही, कृष्णा क्लिनिक, सुरसंड का खान हॉस्पीटल, कुंती सेवा सदन व सेवा क्लिनिक और परसौनी का परसौनी जांच घर, एन्जल इमैंजिंग डायग्नोसटिक सेंटर, एआरडी इॅरजेंसी हॉस्पीटल व गुरु हेल्थ केयर सेंटर प्रमुख हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News