लॉ की परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा, दो घंटे रोड जाम

2
लॉ की परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा, दो घंटे रोड जाम

लॉ की परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा, दो घंटे रोड जाम

मुजफ्फरपुर में लॉ की प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों ने गेट बंद होने के कारण हंगामा किया। आरडीएस कॉलेज के बाहर छात्रों ने रोड जाम किया। पुलिस ने छात्रों को हटाया, लेकिन छात्र कॉलेज में डटे रहे। कई…

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में लॉ की प्रवेश परीक्षा में रविवार को केंद्र का गेट बंद होने और प्रवेश नहीं मिलने पर आरडीएस कॉलेज के बाहर छात्रों ने हंगामा किया। इस दौरान छात्रों ने साढ़े दस से साढ़े 12 बजे तक दो घंटे रोड को जाम रखा। आरडीएस कॉलेज के अलावा आरबीबीएम कॉलेज में भी देर से पहुंचने वाले छात्र भी प्रवेश नहीं मिलने पर काफी देर तक गेट पीटते रहे।

आरडीएस कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को रोड पर से हटाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद भी दोपहर तीन बजे तक छात्र कॉलेज में ही डटे रहे। छात्रों के हंगामे के बाद बीआरएबीयू के प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय और परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान भी कॉलेज पहुंचेकर छात्रों से बात की। छात्रों को शांत कराने के लिए मुशहरी सीओ भी पहुंचे।

लॉ की पांच और तीन वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए दो केंद्र आरबीबीएम और आरडीएस कॉलेज में बनाए गए थे। परीक्षा देने के लिए मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक के छात्र पहुंचे थे। परीक्षा का समय 11 से एक बजे तक एडमिट कार्ड पर दिया गया था। आरडीएस कॉलेज में परीक्षा छूटने से आक्रोशित छात्रों ने बताया कि 10 बजकर 35 मिनट पर ही गेट बंद कर दिया गया। कहा कि वे दूर दराज से आये थे। कई बार मिन्नत करने के बाद भी गेट नहीं खुला। छात्र नीतीश कुमार, अमन कुमार ने बताया कि उनका एक वर्ष बर्बाद हो गया। 10.35 में ही गेट नहीं बंद करना चाहिए था। बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन दिन बाद इस बारे में उन्हें बताया जाएगा। वहीं, कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अनीता सिंह ने बताया कि कॉलेज का गेट 10 बजकर 53 मिनट पर बंद किया गया था। 65 छात्रों ने परीक्षा छूटने का आवेदन दिया है।

एडमिट कार्ड पर दर्ज नहीं था कितने बजे तक मिलेगा प्रवेश :

लॉ की परीक्षा देने आए छात्रों ने एडमिट कार्ड दिखाते हुए कहा कि इसपर यह कहीं नहीं लिखा गया है कि कितने बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। एडमिट कार्ड पर सिर्फ इतना लिखा था कि परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाएं। लॉ की पांच वर्षीय परीक्षा देने वाले कई छात्रों का सेंटर आरबीबीएम कॉलेज बनाया गया था, लेकिन वे आरडीएस कॉलेज पहुंच गए थे। ये छात्र जानकारी होने के बाद आरबीबीएम कॉलेज पहुंचे। इसके बाद उन्हें प्रवेश मिला।

तीन बार जारी किया गया एडमिट कार्ड :

लॉ की प्रवेश परीक्षा के लिए तीन बार तारीख तय हुई। इसलिए तीन बार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी किया गया। छात्रों ने बताया कि उन्हें यह नहीं बताया गया था कि 20 अक्टूबर वाली परीक्षा के लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आरडीएस कॉलेज में कई छात्र पुराने एडमिट कार्ड को लेकर पहुंचे। उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने के बाद बाहर किया गया। कहा कि लॉ की प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा नियंत्रक की ओर से परीक्षा के बारे में कोई ब्रिफिंग नहीं की गई थी। जबकि, हर बार किसी भी प्रवेश परीक्षा से पहले छात्रों को इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।

एमएड में आए कठिन सवाल, छात्र परेशान

लॉ के साथ विवि परीक्षा हॉल में एमएड की भी प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि सवाल कठिन थे। एमएड की प्रवेश परीक्षा में 100 ऑबजेक्टिव सवाल पूछे गए थे। लॉ की पांच वर्षीय और तीन वर्षीय परीक्षा में छात्रों से 75 ऑबजेब्टिव और पांच सबजेक्टिव सवाल पूछे गए थे। पांच वर्षीय परीक्षा में छात्रों से नई शिक्षा नीति पर टिप्पणी लिखने के लिए कहा गया था। लॉ की प्रवेश परीक्षा में छात्रों से पूछा गया कि राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है। दोनों परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई।

किस परीक्षा में कितने उपस्थिति और अनुपस्थित

एमएड: 387 उपस्थित, 107 अनुपस्थित

लॉ तीन वर्षीय: 1053 उपस्थित, 316 अनुपस्थित

लॉ पांच वर्षीय: 358 उपस्थित, 82 अनुपस्थित

छात्र देर से आए थे। परीक्षा केंद्र का गेट समय पर बंद किया गया था। इस मामले को विवि के वरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रो. विनय शंकर राय, प्रॉक्टर, बीआरएबीयू

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News