शेखपुरा 01

3
शेखपुरा 01

शेखपुरा 01

शेखपुरा में दशहरा पर्व के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। उत्पाद विभाग ने 40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज सूर्यदेव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही, सदर थाना पुलिस ने सात लीटर चुलाई…

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 Oct 2024 03:13 PM
share Share

कार से 40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार देशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दशहरा पर्व को लेकर स्मगलिंग कर लाये गये बिदेशी शराब की एक बड़ी खेप को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है। शहर के कांलेज मोड़ समीप सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ही टीम को देखकर एक कार बैक कर बापस भागने का प्रयास किया। पर टीम के लोगों ने कार को पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि कार की तालाशी में 24 बोतल अंगे्रजी शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कुल मात्रा 27.750 लीटर है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही धंधेबाज सूर्यदेव कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज झारखंड के देवघर का रहने वाला है। वही सदर थाना पुलिस ने शहर के हसनगंज पहाड़ी के समीप से सात लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज संजय पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 3 सड़क हादसे में घायल शिक्षक पति का इलाज के दौरान निधन चेवाड़ा के समीप 15 दिन पहले हुआ था सड़क हादसा शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सड़क हादसे में घायल शिक्षक पति शिव कुमार महतो का वुधवार को पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया है। इनका इलाज पटना एम्स में किया जा रहा था। मौत होने पर शव को इनके पैतृक घर अरियरी के भोजडीह गांव लाया गया। शव घर आते ही घर में कोहराम मच गया तो वही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जाता है कि मृतक 15 दिन पहले जमुई से बाइक से लौट रहे थे। तभी चेवाड़ा के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। गंभीर रुप से घायल रहने पर इन्हें इलाज के लिए पटना एम्स ले जाया गया था। मृतक की पत्नी विनीता कुमारी देवपरी प्राइमरी स्कूल में एचएम के पद पर कार्यरत है। 4 शेखपुरा नगर सभापति के फर्जी प्रमाणपत्र मामले में सुनवाई पूरी 15 अक्टूबर को सुनाया जायेगा फैसला सभापति के बकील ने हाईकोर्ट में मामला चले जाने पर सुनवाई पर रोक लगाने की अपील की शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शेखपुरा नगर सभापति रश्मि कुमारी के फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में राज्य निर्वाचन आयोग पटना में चल रहे सुनवाई को पूरा कर लिया या है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखकर फैसला सुनाने की तारीख 15 अक्टूबर को तय किया है। मंगलवार को पटना में सुनवाई के दौरान वादी शुक्ला देवी और प्रतिवादी रश्मि कुमारी अपने – अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से कोर्ट में प्रस्तुत हुए। सुनवाई के दौरान मौजुद रहे शेखपुरा नप के वार्ड पार्षद मुरारी कुमार और शहबाज खां ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभापति के बकीलों ने दलील दिया कि चूकि सभापति हाईकोर्ट की शरण में चली गई है इसलिए निर्वाचन आयोग में सुनवाई को बंद कर दिया जाय। इस पर कोर्ट की ओर से स्थगन का हाईकोर्ट का आदेश मांगा पर आदेश की प्रति देने में प्रतिवादी असफल रहे। कोर्ट के द्वारा सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद फेसला को सुरक्षित रख लिया है और 15 अक्टूबर को फैसला सुनाया जायेगा। दोनों वार्ड पार्षदों ने बताया कि सभापति के हाईकोर्ट में दायर किये गये वाद में वादीगण भी पार्टी बन गये है ताकि सभापति के मंसुवों को सफल नहीं होने दिया जायेगा। बताते चले कि सभापति स्वयं कुर्मी जाति की है और शेखपुरा सभापति पद का चुनाव मुसहर जाति के फर्जीप्रमाणपत्र पर लड़कर जीत हासिल की थी। सभापति के मुसहर जाति का प्रमाणपत्र भी रद्द हो चुका है और कई स्तरों पर जांच में इनका जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में पटना के दनियावां थाना में सभापति पर मुकद्मा भी दर्ज हो चुका है। 5 पैक्स चुनाव को वोटर लिस्ट का हुआ प्रकाशन, 40 पैक्स के 63208 वोटर करेंगे वोट पांच चरणों मंे होगा पैक्स का चुनाव शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पैक्स चुनाव को लेकर वुधवार को जिला के सभी प्रखंड कार्यालयों में वोटर लिस्ट का प्रकाशन करा दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये बीडीओ के द्वारा वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है। इसके बाद 22 अक्टूबर तक दावा और आपति लिया जायेगा और दावा आपति का निपटारा कर 25 अक्टूबर को वोटरलिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। जिला के 40 पैक्सों के लिए अभी मतदान कराया जायेगा। इन 40 पैक्सों में वोटरों की संख्या 63208 है। वही पैक्स का चुनाव पांच चरणों में कराने की घोषणा कर दी गई है। पहले चरण में 11 से 13 नंवबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा और 26 नवंबर को मतदान कराकर उसी दिन मतगणना कर परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा। दूसरे चरण में 13 से 16 नंवबर तक नामांकन दाखिल होगा और 27 नवंबर को मतदान करारकर परिणाम भी घोषित किया जायेगा। तीसरे चरण में 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा और 29 नवंबर को मतदान कराकर मतगणना कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा। चैथे चरण में 17 से 19 नवंबर तक नामांकन दाखिल होगा और एक दिसंबर को मतदान कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा। जबकि अंतिम चरण में 19 से 21 नवंबर तक नामांकन दाखिल होगा और तीन दिसंबर को मतदान करारकर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News