यू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार

3
यू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार

यू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार

यू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवारयू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवारयू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी…

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 7 Oct 2024 04:17 PM
share Share

यू-डायस : जिले के 68 निबंधित निजी स्कूलों की मान्यता पर लटकी तलवार यू-डायस पोर्टल पर एक भी छात्र का डाटा इंट्री नहीं करने का मामला समग्र शिक्षा डीपीओ ने कहा-कई बार डाटा इंट्री करने का किया गया है अनुरोध डीईओ ने बीईओ से स्कूलों की स्थलीय जांच कर मांगी रिपोर्ट फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ स्कूल में पढ़ाई करते विद्यार्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 637 निबंधित निजी विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इनमें 68 स्कूलों के प्राचार्यो ने यू-डायस पोर्टल पर एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं की है। निदेशालय के सख्त आदेश के बावजूद इन स्कूलों द्वारा एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं करना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहे हैं। इन स्कूलों की मान्यता पर तलवार लटकने लगी है। स्कूलों द्वारा एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं होने से स्कूल धरातल पर संचालित है या नहीं, यह संशय की स्थिति बनी हुई है। डीईओ ने मामला संज्ञान में आने पर सभी बीईओ को यू-डायस पर एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं करने वाले स्कूलों की स्थलीय जांच कराने का आदेश दिया था। लेकिन, बीईओ द्वारा इसकी रिपोर्ट नहीं दी गयी। डीईओ ने रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। कहा है कि यथाशीघ्र ही इन स्कूलों की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट कार्यालय को जमा करें। ताकि, अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। समग्र शिक्षा डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि स्कूलों के प्राचार्यो से कई बार यू-डायस पोर्टल पर छात्रों को डाटा इंट्री कराने की अपील की गयी है। लेकिन, 68 स्कूलों ने एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं करायी है। अब विभागीय नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में 637 निबंधित स्कूलों में (सत्र 2022-23 के अनुसार) एक लाख 32 हजार 227 विद्यार्थी नामांकित हैं। लेकिन, सत्र 2024-25 में महज 88 हजार छात्रों की ही डाटा इंट्री इंट्री की गयी है। बिहारशरीफ में सबसे अधिक 18 विद्यालय इसके बाद एकंगरसराय में 12, हिलसा-इस्लामपुर में आठ-आठ तो सिलाव के पांच विद्यालयों ने डाटा इंट्री की शुरुआत भी नहीं की है। जबकि, हरनौत, थरथरी, नूरसराय प्रखंडों के दो-दो स्कूल, तो राजगीर व अस्थावां के तीन-तीन और रहुई, चंडी, परवलपुर, गिरियक, सरमेरा प्रखंडों के एक-एक स्कूल ने यू-डायस पोर्टल पर एक भी छात्र की डाटा इंट्री नहीं की है। जबकि, करायपसुराय, बिंद, नगरनौसा, बेन व कतरीसराय प्रखंडों के निजी विद्यालय शतझप्रतिशत छात्रों की डाटा इंट्री कर दी गयी है। किस प्रखंड में कितने विद्यालय : थरथरी में पांच, बिंद, बेन व करायपसुराय में आठ-आठ, सरमेरा में नौ, कतरीसराय में 12, परवलपुर, सिलाव व नगरनौसा में 14-14, रहुई में 15, चंडी में 16, गिरियक में 23, अस्थावां में 25, नूरसराय में 29, हरनौत में 30, इस्लामपुर में 41, एकंगरसराय में 57, राजगीर में 59, हिलसा में 60 व बिहाशरीफ में 187 निजी स्कूल निबंधित हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News