लोहे के पोल में करंट से मवेशी की मौत, ढाई घंटे सड़क जाम h3>
बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में पूर्व में भी हादसा पर कार्रवाई नहींज ज जसज ज ज ज ज ज ज ज ज ज
Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 29 Sep 2024 02:48 PM
Share
बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में पूर्व में भी हादसा पर कार्रवाई नहीं बिहिया। निज संवाददाता बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में रविवार की शाम बिजली पोल में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। इसे लेकर अफरातफरी मची गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने साहेब टोला रोड को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी सियाराम यादव के पुत्र शंकर यादव देर शाम बिहिया स्थित पशु मेले से 32 हजार रुपये में गाय खरीदकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान साहेब टोला चौमुहान के समीप बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। बता दें कि चार दिन पूर्व ही उक्त पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बकरी और एक सूअर की मौत हो गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई माह से लोहे के पोल में आ रहे करंट को लेकर विभाग को सूचना दी गयी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सूचना पर बिजली मैकेनिक मौके पर पहुंचे और पोल की बिजली काट दी, लेकिन आक्रोशित लोगों को देख वहां से भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मवेशी का मुआवजा देने और तत्काल उक्त लोहे के पोल की जगह सीमेंटेड पोल लगाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर और मुआवजे का आश्वासन दे देर शाम लगभग ढाई घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। —— स्वच्छता रथ को एक दल का झंडा दिखा रवाना करने का वीडियो वायरल कार्रवाई की उठी मांग बड़हरा, संवाद सूत्र । सरकारी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के रथ को एक विशेष दल का झंडा दिखा रवाना करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रखंड क्षेत्र में प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दल विशेष का झंडा दिखा कुछ लोग स्वच्छता रथ को रवाना कर रहे हैं। वीडियो प्रखंड के नथमलपुर मठिया का बताया जा रहा है। जदयू नेता विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में किसी दल विशेष का झंडा दिखा स्वच्छता रथ को रवाना करना गलत है। इसमें कहीं न कहीं प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही है। इसके लिए दोषी पदाधिकारी पर हम कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं स्वच्छता समन्वयक बसंत कुमार ने बताया कि यह पंचायत के पर्यवेक्षक की लापरवाही है। उन्हें किसी दल विशेष का झंडा दिखा स्वच्छता रथ को रवाना नहीं करना चाहिए था। बीडीओ मोहित भारद्वाज ने बताया कि किसी दल विशेष का कार्यक्रम नहीं था। जनहित में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान का रथ रवाना किया जा रहा था। ——–
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में पूर्व में भी हादसा पर कार्रवाई नहींज ज जसज ज ज ज ज ज ज ज ज ज
बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में पूर्व में भी हादसा पर कार्रवाई नहीं बिहिया। निज संवाददाता बिहिया नगर स्थित साहेब टोले में रविवार की शाम बिजली पोल में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। इसे लेकर अफरातफरी मची गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने साहेब टोला रोड को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी सियाराम यादव के पुत्र शंकर यादव देर शाम बिहिया स्थित पशु मेले से 32 हजार रुपये में गाय खरीदकर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान साहेब टोला चौमुहान के समीप बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। बता दें कि चार दिन पूर्व ही उक्त पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बकरी और एक सूअर की मौत हो गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई माह से लोहे के पोल में आ रहे करंट को लेकर विभाग को सूचना दी गयी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सूचना पर बिजली मैकेनिक मौके पर पहुंचे और पोल की बिजली काट दी, लेकिन आक्रोशित लोगों को देख वहां से भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मवेशी का मुआवजा देने और तत्काल उक्त लोहे के पोल की जगह सीमेंटेड पोल लगाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर और मुआवजे का आश्वासन दे देर शाम लगभग ढाई घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। —— स्वच्छता रथ को एक दल का झंडा दिखा रवाना करने का वीडियो वायरल कार्रवाई की उठी मांग बड़हरा, संवाद सूत्र । सरकारी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के रथ को एक विशेष दल का झंडा दिखा रवाना करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रखंड क्षेत्र में प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आपका अपना प्रिय हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दल विशेष का झंडा दिखा कुछ लोग स्वच्छता रथ को रवाना कर रहे हैं। वीडियो प्रखंड के नथमलपुर मठिया का बताया जा रहा है। जदयू नेता विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में किसी दल विशेष का झंडा दिखा स्वच्छता रथ को रवाना करना गलत है। इसमें कहीं न कहीं प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही है। इसके लिए दोषी पदाधिकारी पर हम कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं स्वच्छता समन्वयक बसंत कुमार ने बताया कि यह पंचायत के पर्यवेक्षक की लापरवाही है। उन्हें किसी दल विशेष का झंडा दिखा स्वच्छता रथ को रवाना नहीं करना चाहिए था। बीडीओ मोहित भारद्वाज ने बताया कि किसी दल विशेष का कार्यक्रम नहीं था। जनहित में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान का रथ रवाना किया जा रहा था। ——–